Rekha Romantic Love: एक्ट्रेस रेखा ने अपनी खूबसूरती और टैलेंट से फैंस के दिल जीते हैं. रेखा की फिल्मों और एक्टिंग को काफी पसंद किया गया. अब वो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में नजर आईं. यहां उन्होंने करियर, एक्टिंग और पर्सनल लाइफ के बारे में बात की. रेखा ने प्यार के बारे में भी बात की. जब कपिल ने उनसे प्यार के बारे में पूछा तो रेखा ने कहा कि अगर आपका प्यार सच्चा है तो एक ही शख्स से प्यार करते रहना काफी है.
प्यार को लेकर रेखा ने कहा ये
कपिल ने कहा कि उन्हें प्यार के टॉपिक को लेकर कंफ्यूजन है कि ये कई बार होता है और इसकी कोई उम्र नहीं होती है. तो रेखा ने कहा- 'मेरे ख्याल से अगर सही आदमी से हो तो एक ही बार काफी है. किसी बार, कितने आदमी करेंगे?'
इसके अलावा रेखा ने कहा- 'मेरा तजुर्बा ये है...मैं अपनी बात कर सकती हूं...सबसे पहले तो मैं सब चीज से प्यार करती हूं. काम से, मेरे दोस्तों से, दुनिया से, नेचर से...लेकिन सबसे ज्यादा मैं प्यार करती हूं खुद से.'
अमिताभ का एक-एक डायलॉग रेखा को है याद!
बता दें कि रेखा का अमिताभ बच्चन संग लिंकअप की खबरें काफी चर्चा में रही थीं. रेखा को कई बार इनडायरेक्टली अमिताभ के बारे में बात करते हुए सुना जाता है.
कपिल ने शो में अमिताभ का जिक्र करते हुए कहा था कि मैं जब केबीसी गया था तो बच्चन साहब ने मेरी मां पूछा था- देवी जी क्या खाकर पैदा किया है? ये सुनते ही रेखा ने तुरंत इसका जवाब दिया- दाल रोटी. आगे रेखा ने कहा- मुझसे पूछिए ना...एक एक डायलॉग याद है.