Archana Puran Singh: रैपर करण औजला, बादशाह और डिवाइन, कॉमेडियन सुनील ग्रोवर और होस्ट कपिल शर्मा के साथ 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में शामिल हुए. कॉमेडियन राजीव ठाकुर ने गेस्ट का एंटरटेनमेंट किया, जबकि अर्चना पूरन सिंह ने अगले सीजन में वापसी को लेकर रिएक्ट किया. शो की शुरुआत में कॉमेडियन राजीव ठाकुर ने गेस्ट और दर्शकों को खूब हंसाया.  


कपिल शर्मा के अगले सीजन में नहीं दिखेंगी अर्चना पूरन सिंह?


शो के सेगमेंट में कपिल करण से चुटकी लेते हुए पूछते हैं कि म्यूजिक वीडियो में आपके साथ असली टाइगर था. आपको डर नहीं लगा. इस पर करण कहते हैं- 'मैं भागने के लिए तैयार था.' इस पर कपिल कहते हैं-  'आपको वैसे सच्ची में लगता है आप भाग सकते थे उसके आगे.' कपिल की ये बात सुनकर सब लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं. वहीं राजीव ठाकुर ये देखने के लिए रैपर्स के पास जाते हैं कि क्या वह गेस्ट की अपनी सीट लेने पर उनके साथ शामिल हो सकते हैं. 






राजीव ठाकुर एक संगीत परिवार से आने का दावा करता है. मजाक करते हुए कपिल शर्मा कहते हैं कि जो व्यक्ति सपेरों वाला बीन बजाता है, उसे सिंगर नहीं कहा जा सकता. इसके बाद वह एक घटना का जिक्र करते हुए आगे कहते हैं. इस पर राजीव ठाकुर जवाब देते हुए कहते हैं कि उन्हें अपने परिवार की जानकारी यहां बतानी चाहिए. राजीव आगे कहते हैं, 'जब उन्होंने कपिल शर्मा को पहली बार लड़की बने हुए देखा, तो उनके पिता ने कहा कि हमारा लड़का किन लोगों के पास पहुंच गया है. 


'मेरी कुर्सी खतरे में है'


जब अर्चना पूरन सिंह राजीव ठाकुर का मजाक सुनती हैं तो हंसती हैं और कहती हैं, 'बहुत अच्छे', कपिल शर्मा कहते हैं, 'अगर उनका मजाक इतना अच्छा है, तो आप उनके शो में काम क्यों नहीं करते?', अर्चना ने आगे कमेंट करते हुए कहा, 'मिर्ची लग गई. अभी मेरे अगले सीजन में लीड किरदार है और मेरी कुर्सी खतरे में है. कपिल आगे कहते हैं कि उन्होंने पहले ही अर्चना से कहा था कि वह न हंसें और उनके अलावा किसी और के चुटकुलों की तारीफ ना करें.


यह भी पढ़ें: Munjya Box Office Collection Day 9: दूसरे शनिवार को मुंज्या की कमाई में बड़ा उछाल, 50 करोड़ क्लब में होगी जल्द एंट्री