रेखा की लाइफ में कौन है मिस्ट्री मैन? जब अर्चना पूरन सिंह के सवाल का दिग्गज अभिनेत्री ने दिया था हैरान करने वाला जवाब
The Great Indian Kapil Show: द ग्रेट इंडियन कपिल शो के लेटेस्ट एपिसोड में रेखा नजर आएंगीं. वहीं अर्चना पूरन सिंह ने सेट से रेखा संग अपनी कईं तस्वीरें भी इंस्टा पर शेयर की हैं.
The Great Indian Kapil Show: बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा ने हाल ही में कपिल शर्मा के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में शिरकत की. शो के दौरान दिग्गज अभिनेत्री ने अपनी लाइफ से जुड़े कई दिलचस्प खुलासे किए. वहीं शो में जज की भूमिका निभाने वाली अर्चना पूरन सिंह ने सेट से रेखा संग अपनी कई तस्वीरें भी अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की हैं. इस दौरान अर्चना ने कैप्शन में बताया कि उन्होंने एक बार रेखा से पूछा था कि उनकी लाइफ में मिस्ट्री मैन कौन हैं. इस पर अदाकारा ने ऐसा जवाब दिया था कि वे हैरान रह गई थीं.
अर्चना पूरन सिंह ने रेखा संग शेयर की तस्वीरें
शो के के लिए रेखा ने क्रीम और रेड कलर की साड़ी पहनी थी. वहीं अर्चना ने एक शिमरी ब्लैक टॉप के साथ एक ग्रे ब्लेज़र और मैचिंग पैंट पहनी हुई थी. दोनों ने एक दूसरे को थामे हुए खूब पोज दिए. अर्चना ने अपनी सोलो फोटो भी शेयर की. अर्चना ने रेखा संग अपनी फोटो शेयर करते हुए लंबा-चौड़ा पोस्ट भी लिखा है.
उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "जब मैंने रेखाजी की सावन भादों देखी, तो मैं एक छोटे शहर में रहने वाली बच्ची थी और मुझे कभी बॉम्बे जाने की उम्मीद नहीं थी... और निश्चित रूप से उनसे पर्सनली मिलने की भी कोई उम्मीद नहीं थी !! फिर सालों बाद मैंने उनके साथ काम किया वह फिल्म लडाई थीं, जहां उन्होंने मुझे अपने मेकअप रूम में बुलाया और मुझे मेकअप और फेक आईलेशेज लगाने के बारे में सलाह दी, एक ट्रेंड जिसे बॉलीवुड में शुरू करने का क्रेडिट उन्हें दिया जाता है.''
View this post on Instagram
जब रेखा ने की अर्चना से की थी अपने मिस्ट्री मैन की बात
अर्चना ने आगे लिखा,"मुझे याद है कि हम फिल्मसिटी के लॉन में इस और उस बारे में बातें कर रहे थे, और जब मैंने उससे सवाल किया कि वह किस मिस्ट्री मैन के बारे में बातें किया करती हैं, तो उन्होंने जवाब में कहा, 'आप नहीं जानते कि वह कौन है'?" अर्चना ने आगे कहा कि वह गर्मजोशी से भरी है और कमाल की है, वह एक लिविंग लीजेंड है, और उन्हें जानना और हर बार उनसे मिलना एक बेहद खुशनसीबी भरा रहा है !! छोटे होमटाउन के छोटे बच्चों के सपने सच होते हैं."
बता दें कि रेखा नेटफ्लिक्स के द ग्रेट इंडियन कपिल के शो में शनिवार यानी आज के एपिसोड में नजर आएंगीं. इस एपिसोड का टीजर भी जारी कर दिया गया है. टीजर में कृष्णा अभिषेक बिग बी के गेटअप में रेखा संग डांस करते नजर आते हैं.
ये भी पढ़ें:-'मैं आधा अनाथ और आउटसाइडर हूं...', शाहरुख खान ने आखिर क्यों कहा ऐसा?