The Great Indian Kapil Show: 'देश की हीरोइन' मचाएंगीं कपिल के शो में धमाल, जानें कब और कहां देख सकेंगे लेटेस्ट एपिसोड
The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा के शो का प्रोमो शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने लिखा- 'इस हफ्ते, हंसी के साथ करो गेम मोड चालू, क्योंकि भारत की बेहतरीन खिलाड़ी आ रही हैं.'
The Great Indian Kapil Show Episode 11: कपिल शर्मा के कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में पिछले हफ्ते राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर ने खूब धमाल मचाया था. अब कॉमेडियन कपिल शर्मा नेटफ्लिक्स पर 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के ग्यारहवें एपिसोड के साथ और ज्यादा एंटरटेन लाने के लिए तैयार हैं. आने वाले एपिसोड में 'देश की हीरोइन' यानी सानिया मिर्जा, मैरी कॉम, साइना नेहवाल और सिफ्त कौर समरा शामिल होंगी.
हंसी के साथ करो गेम मोड चालू
हाल ही में मेकर्स ने इस नए एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है, जिसे देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए है. कपिल शर्मा के शो का प्रोमो शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने लिखा- 'इस हफ्ते, हंसी के साथ करो गेम मोड चालू, क्योंकि भारत की बेहतरीन खिलाड़ी आ रही हैं.' अगर आप सोच रहे हैं कि इस शो का 11वां एपिसोड कब और कहां देख सकते हैं? तो आपको बता दें कि इस लेटेस्ट एपिसोड को आप आज यानी शनिवार को रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
View this post on Instagram
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के मेकर्स ने जो प्रोमो शेयर किया, उसमें सानिया मिर्जा, मैरी कॉम, साइना नेहवाल और सिफ्त कौर समरा का कपिल शर्मा के साथ एक हंसी-भरा एपिसोड दिखाया गया. वीडियो की शुरुआत कपिल शर्मा सानिया मिर्जा से उनके करियर में जीते गए गोल्ड मेडल्स के बारे में बात करते नजर आते हैं और पूछते हैं, 'सोना तो आपने इतना जीता सानिया, जब आप बाहर जाती हैं तो ज्वैलरी की तो शॉपिंग नहीं करती होंगी आप?'
'तुम पिछले जन्म में मेरी जेठानी थी क्या?'
कपिल शर्मा के इस सवाल के बाद जहां दर्शक हंसते हुए नजर आतें हैं तो वहीं दूसरी ओर सानिया भड़कते हुए तपाक से कॉमेडियन को ही रोस्ट करती दिखती हैं और जवाब देती हैं, 'नहीं, सिर्फ गोल्ड मेडल हम पहनकर जाते हैं…पागल है?'. कपिल सानिया के जवाब से हैरान रह जाते हैं और कहते हुए नजर आते हैं, 'तुम पिछले जन्म में मेरी जेठानी थी क्या?'
कपिल बने सास, तो सानिया बनीं बहू
वहीं शो में कपिल और सानिया सास-बहू का रोल निभाते नजर आते हैं. बहू बनी सानिया सास बने कपिल के लिए चाय लेकर आते हैं. जिसे पीकर कपिल कहते हैं ये चाय है या जहर.. इस पर सानिया जवाब देती हैं मैंने तो चाय ही बनाई थी आपके मुंह को लगकर जहर हो गई होगी. ये सुनकर हर कोई ठहाके लगाने लगता है.
View this post on Instagram
शो के एक सेगमेंट में जब कपिल शर्मा बोलते हैं कि शाहरुख खान ने कहा है कि अगर उन पर कोई फिल्म बनेगी तो वह उसमें टेनिस प्लेयर के लव इंटरेस्ट का रोल निभाना चाहेंगे. इस पर सानिया मिर्जा तुरंत कपिल शर्मा को जवाब देते हुए कहती हैं कि, 'अभी पहले मुझे लव इंटरेस्ट ढूंढना है.' वहीं जब कपिल शर्मा मैरी कॉम से पूछते हैं कि, 'फीमेल बॉक्सर्स के पति पहले से ही विनम्र होते हैं या शादी के बाद हो जाते हैं', इस पर सानिया जवाब देते हुए बोलती हैं कि, 'होना पड़ता है'.
इस बात को सुनकर कपिल भी खूब हंसने लगते हैं. 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के इस एपिसोड का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' हर शनिवार रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर टेलीकास्ट होता है.