The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा का शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का 12वां एपीसोड नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुका है. हर बार की तरह कपिल शर्मा एंड टीम के साथ खास मेहमानों ने शिरकत की. ये मेहमान रैप की दुनिया के जाने-माने नाम हैं-बादशाह, डिवाइन और करन औजला.


हर बार की तरह शो की शुरुआत में छोटे-छोटे एक्ट के साथ कपिल शर्मा ने 'पिंकी' बनकर कई जोक्स क्रैक किए और हंसाने में कामयाब हुए. इसके बाद, शो में डिवाइन, बादशाह और करन की एंट्री के बाद समां बंध गया.






कपिल शर्मा ने किया रैप


मेहमानों की एंट्री के बाद कपिल शर्मा ने मेहमानों से मजाकिया अंदाज में पूछा कि पाजी आप लोग हमारे शो में आए हैं. बताइए आपकी मेहमाननवाजी कैसे की जाए. कपिल शर्मा 3 ऑप्शन देते हैं- चाय, कॉफी या रैप.


इस पर तीनों कमाल के रैपर्स उसने रैप की मांग कर बैठते हैं. कपिल शर्मा रैप करते हुए भी जोक ही क्रैक कर रहे होते हैं कि बाकी रैपर्स भी इसे रैप बैटल बना डालते हैं. इस रैप बैटल में तीनों रैपर्स कपिल शर्मा की टांग खींचते नजर आते हैं.


रैपर्स से हुई दिल की बात


कपिल शर्मा ने तीनों रैपर्स से कई सारी बातें कीं. इस बीच कपिल शर्मा की पूरी टीम भी बीच-बीच में आकर लोगों को गुदगुदाने का काम करती रही. किम जोंग उन जैसे गेटअप में कीकू शारदा ने तो डोनाल्ड ट्रंप के गेटअप में कृष्णा अभिषेक ने भी शो में चार चांद लगा दिए.


बादशाह और डिवाइन के रैप से गूंज उठा पूरा शो


इस बीच तीनों रैपर्स अपने-अपने स्टाइल में रैप करते हुए भी दिखते हैं. जिन्हें लाइव रैप करते हुए देखकर अलग ही माहौल बन जाता है. कुल मिलाकर कपिल शर्मा का ये एपीसोड इसके पहले आए बाकी के बेहतरीन एपीसोड्स की लिस्ट में शामिल हो गया है.


और पढ़ें: Renuka Swami Murder Case: मर्डर केस में एक्टर दर्शन को राहत नहीं, कोर्ट ने 20 जून तक बढ़ाई पुलिस कस्टडी