The Great Indian Kapil Show Episode 12 Review: कपिल शर्मा का शो हंसाने में तो कामयाब रहा, लेकिन रह गईं ये बड़ी कमियां
The Great Indian Kapil Show Episode 12 Review: ये एपीसोड पूरी तरह से सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक के नाम रहा. वहीं, मेहमानों से सतही सवालों पूछते कपिल शर्मा भटके हुए दिखे.
The Great Indian Kapil Show Episode 12 Review: कपिल शर्मा एक बेहतरीन स्टैंडअप कॉमेडियन से लेकर एक्टर, एंकर, होस्ट और गायक भी हैं. साल 2013 में फोर्ब्स इंडिया की टॉप 100 हस्तियों में वो जगह बनाने में भी कामयाब रहे. उन्हें इस लिस्ट में 96वां स्थान मिला था.
यही वजह है कि पिछले डेढ़ दशक से ज्यादा समय से टीवी की दुनिया में छाए रहने के बाद उन्हें अब 192 देशों में देखा जा रहा है. उनका शो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है. और इसका 12वां एपीसोड अब स्ट्रीम भी हो चुका है.
ये एपीसोड कैसा रहा, क्या ये इसके पिछले एपीसोड्स की तुलना में बेहतर रहा या फिर स्ट्रीम हो चुके अब तक के सारे एपीसोड्स में से कमजोर? इन सभी सवालों के जवाब जानते हैं.
View this post on Instagram
एपीसोड के पॉजिटिव पॉइंट्स
शो की शुरुआत रही शानदार
कपिल शर्मा के इस शो के कई एपीसोड्स में शो की शुरुआत कमजोर दिखी थी. लेकिन इस एपीसोड में कपिल शर्मा ने खुद 'पिंकी' के किरदार में आकर एक छोटा सा एक्ट किया, जो कि वो ओटीटी प्लेटफॉर्म में उनके शो के आने के बाद नहीं करते दिखे थे.
इसका फायदा ये हुआ कि उनका निभाया गया चुलबुले पिंकी का किरदार गुदगुदी पैदा करने में सफल रहा.
बादशाह, डिवाइन और करण सिंह औजला
बादशाह, डिवाइन और करण औजला तीनों से कपिल शर्मा की बातचीत और रैप्स से समां बंध गया. वहां बैठी ऑडियंस इसे एंजॉय करती भी दिखी. थोड़ी-थोड़ी देर में अलग-अलग रैप सुनाई देते रहे.
पूरा चार्म लूट ले गए सुनील ग्रोवर
सुनील ग्रोवर के पास इसके पहले के एपीसोड्स में भी काफी स्क्रीनटाइम रहता था, लेकिन वो अलग-अलग किरदारों में आते दिखाई देते थे. इससे कंटीन्यूटी टूटती थी. लेकिन इस बार वो लगातार 12 से 13 मिनट तक 'क्या खली' नाम के एक किरदार (खली से प्रेरित) में दिखे.
सुनील ग्रोवर की खासियत है कि वो जो भी किरदार करते हैं उसमें पूरी तरह से डूब जाते हैं. उनके एक्सप्रेशन, चलने का तरीका और बिना जोक वाली बात को भी जोक की तरह पेश करने का तरीका सब कुछ इतना बेहतरीन था कि इस शो में केक के ऊपर की चेरी उनके खाते में ही जाती है.
उन्होंने खली जैसा गेटअप लेकर जितना हंसाया उतना बाकी के 1 घंटे से ज्यादा के एपीसोड में कोई नहीं कर पाया. अगर इस एपीसोड का बाकी का हिस्सा खराब भी होता (जोकि नहीं है), तब भी आप सिर्फ सुनील ग्रोवर के लिए इसे देख सकते हैं.
किम कोंग और डोलांड ड्रंक या कीकू और कृष्णा अभिषेक? पहचानना हो गया मुश्किल
अगर शो में के की चेरी सुनील के हिस्से में जाती है तो कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक के हिस्से में जाता है उस केक के ऊपर लगी क्रीम. दोनों ने डोनाल्ड ट्रंप और किंम जोंग उन से प्रेरित किरदारों को इस तरह से निभाया है कि अगर उनकी भाषा हिंदी नहीं होती तो कोई भी देखने वाला उन्हें वही मान लेता जिसका वो किरदार निभा रहे थे.
एपीसोड के नेगेटिव पॉइंट्स
रैप में फंसकर रह गया पूरा एपीसोड
हंसी-गुदगुदी के कुछ पल छोड़ दें पूरा शो रैप का अखाड़ा लगने लगा था. थोड़ी-थोड़ी देर में आ रहे रैप की वजह से शो अपना कॉमेडी वाला जॉनर छोड़ता दिखा. हालांकि, ये बात पॉजिटिव रही कि रैप की वजह से एपीसोड बोरियत भरा और बोझिल नहीं हुआ.
लेकिन अल्टीमेटली ये शो कॉमेडी का था, शायद शो के मेकर्स कुछ देर के लिए ये भूल गए थे. कुल मिलाकर इस बार शो में जो हिस्सा टॉक शो जैसा रहता है वो रैप का क्रैश कोर्स जैसा लगा.
सतही सवालों और औपचारिक बातों में उलझे रह गए कपिल शर्मा
जैसा कि हर बार होता है कि कपिल शर्मा उनके शो में आए मेहमानों के साथ दिल खोलकर बातें करते हैं और उसी बीच हंसी-मजाक के पल भी उभरकर सामने आते रहते हैं.
लेकिन इस बार वो चार्म गायब दिखा. जब मेहमान इतने प्रभावशाली हों, तो ऑडियंस भी उनसे जुड़ी कई नई बातें जानने के लिए एक्साइटेड रहती है. लेकिन कपिल शर्मा के सवाल बेहद सतही और हंसाने की छुटपुट कोशिशों वाले ही रहे.
वायरल मीम्स को जोक की तरह पेश करना
कपिल शर्मा 'पिंकी' के किरदार में बेहतरीन तो लगे, लेकिन उनके जोक्स सुनते ही आपको किसी न किसी मीम या रील की याद आ जाएगी. वो गर्लफ्रैंड-बॉयफ्रैंड के रिश्ते से जुड़े ऐसे जोक्स मारते दिखे जो पूरी तरह से एकतरफा महिलाओं पर टिप्पणी जैसे लगे.
महिलाओं के मेकअप और बॉयफ्रैंड से गिफ्ट लेने जैसे जोक्स थोड़े उबाऊ भी लगे और अजीब भी.
डबल मीनिंग जोक्स की थी भरमार
डोलांड ड्रंक और किम कोंग के 'रुमाल' वाले जोक से लेकर 'पिंकी' के उस जोक तक जब वो अपने एक साथी से कहते हैं कि 'जा चॉकलेट खाकर आ, तभी तो मैं सुशी खाउंगा' जोक कम ऑब्जेक्टिफाई करने वाली बात ज्यादा लगी.
हालांकि, कपिल शर्मा एंड टीम के साथ शो में आए मेहमानों ने एपीसोड में चमक को कम नहीं होने दिया. यानी आप शो देखते समय बोर तो बिल्कुल भी नहीं होंगे. कुल मिलाकर एपीसोड के नेगेटिव और पॉजिटिव पॉइंट्स को अगर एक साथ रखकर तौलें तो रिजल्ट ये निकलता है कि ओवरऑल एपीसोड देखने लायक था.