The Great Indian Kapil Show Episode 13 Review: कपिल शर्मा के शो में थीं तमाम खामियां, लेकिन 'अंत भला तो सब भला' वाली बात हुई सच साबित
The Great Indian Kapil Show Episode 13 Review: फाइनल एपीसोड का आधे से ज्यादा हिस्सा सिर्फ बातचीत में गुजरा, लेकिन कृष्णा अभिषेक, सुनील ग्रोवर और कीकू शारदा ने एपीसोड का आखिरी हिस्सा कमाल का बना दिया.
The Great Indian Kapil Show Episode 13 Review: नेटफ्लिक्स पर कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के पहले सीजन का आखिरी एपीसोड स्ट्रीम हो चुका है. शो की शुरुआत ही ऐसे माहौल से हुई जैसे किसी की विदाई के वक्त होता है.
'चंदू चैंपियन' स्टार कार्तिक आर्यन भी इस विदाई में शामिल होने के लिए अपनी पूरी फैमिली के साथ पहुंचे थे. जैसा कि हर एपीसोड में होता है वैसा ही इसमें भी हुआ. कुछ मजेदार बातें, कुछ चटपटी शरारतें और शरारतों पर हंसते लोग.
क्या कुछ खास रहा लास्ट एपीसोड में
इस बार कपिल शर्मा के शो का फॉर्मैट बदला हुआ नजर आया. कई बार कुछ एपीसोड कमाल के बन बैठे तो कुछ सिर्फ टॉक शो बनकर रह गए. सिर्फ टॉक शो होना गलत बात नहीं है, लेकिन सिर्फ टॉक शो ही देखना है तो शायद 'कॉफी विद करण' इससे ज्यादा इंट्रेस्टिंग है.
View this post on Instagram
आधे से ज्यादा एपीसोड 'टॉक शो' बनकर रह गया
लोगों को कपिल के शो में वही सब चीजें चाहिए होती हैं जिसके लिए वो फेमस हैं. हालांकि, कपिल समेत उनकी पूरी टीम इस स्टैंडर्ड में खरा उतरने के लिए मेहनत करती नजर आती है. लेकिन फिर भी कई बार बहाव इतना ज्यादा होता है कि समझ नहीं आता कि शो किस तरफ मुड़ रहा है.
इस बार का पूरा का पूरा शो कार्तिक आर्यन और उनकी मां से कपिल की बातों पर ही बेस्ड होकर रह गया. करीब 1 घंटे से भी ज्यादा के शो में 40 मिनट से ज्यादा सिर्फ कार्तिक आर्यन एंड फैमिली के साथ कपिल शर्मा बातचीत करते हुए दिखे.
'टॉक शो' को कार्तिक की मां ने बनाया इंट्रेस्टिंग
वैसे इस बातचीत के दौरान भी कई मजेदार बातें निकलकर सामने आईं. जैसे कार्तिक आर्यन के स्ट्रगलिंग डेज के बारे में कार्तिक ने बहुत से किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि कैसे वो 12 लोगों के साथ एक छोटे से फ्लैट में रहते थे और किसी को भी नहीं बताते थे कि वो मुंबई एक्टर बनने के लिए आए हैं. उनकी थर्ड हैंड खटारा कार वाला किस्सा भी मजेदार रहा.
लेकिन शो में कार्तिक से भी बड़ी स्टार के तौर पर उनकी मां माला दिखीं. उन्होंने जब कार्तिक के बचपन के किस्से सुनाने शुरू किए तो वहां बैठी ऑडियंस खुद को हंसने से रोकने में नाकाम होने लगी.
फिर भी एक टाइम बाद शो में कुछ कमी सी खलने लगी. कमी इस बात की कि न तो शुरुआती 40 मिनटों में कीकू शारदा ने आकर अजीब सी हरकतें करके किसी को हंसाया और न ही कृष्णा अभिषेक या सुनील ग्रोवर ने स्टेज पर पैर रखा.
कीकू-सुनील-कृष्णा ने क्लाइमैक्स को बना दिया गजब
सब कुछ मोनोटोनस हो रहा था कि अचानक से कीकू शारदा करण-अर्जुन की मां बनकर आते हैं और पूरे के पूरे शो की रौनक लौट आती है. वो जब अपने बच्चों करण(सुनील ग्रोवर) और अर्जुन (कृष्णा अभिषेक) को स्टेज पर बुलाती हैं, तो मानों सब कुछ रुक सा गया हो.
सलमान खान बने सुनील ग्रोवर और शाहरुख खान के पठान वाले रूप में कृष्णा अभिषेक आते ही जादू सा बिखेर देते हैं. इसके बाद अगले 20 मिनट तक तीनों की एनर्जेटिक परफॉर्मेंस लोगों को चिल्ला-चिल्लाकर हंसने पर मजबूर कर देती है.
कृष्णा अभिषेक की एनर्जी देखकर और उनका इंप्रोवाइजेशन देखने लायक था. वहीं, सुनील ग्रोवर सलमान के एटीट्यूड के साथ बिना डायलॉग बोले सिर्फ अपने एक्सप्रेशन से इतना हंसाते हैं कि पेट में दर्द हो जाए.
आखिरकार अंत भला तो सब भला मुहावरा हुआ सच साबित
पूरा शो कभी बोरिंग नहीं लगता, लेकिन जब सिर्फ बातें होनी शुरू हो जाए तो मजा जरूर कम हो जाता है. करीब आधे से ज्यादा एपीसोड ऐसा ही रहा. लेकिन किसी एवरेज फिल्म को भी जिस तरह उसका क्लाइमैक्स हिट बना देता है. वैसे ही इस एवरेज एपीसोड को कृष्णा, सुनील और कीकू ने क्लाइमैक्स में आकर हिट बना दिया.
कृष्णा के झूमे जो पठान के हुक स्टेप और बीच-बीच में सलमान की तरह भाव-भंगिमाएं लिए सुनील की हंसी देखना अपने आप में मजेदार बन जाता है. उन्होंने दिखाया है कि कैसे नॉर्मल सी स्क्रिप्ट को भी सही टाइमिंग और एक्टिंग स्किल के साथ दर्शकों के सामने पेश करना, किसी सीन को कितना प्रभावी बना देता है.
कुल मिलाकर कपिल शर्मा के शो की विदाई शानदार रही. इस एपीसोड के आखिरी 20 मिनट याद रह जाते हैं. और वो मुहावरा सच होता दिखाई देता है कि अंत भला तो सब भला. विदाई वाले इस एपीसोड से कपिल शर्मा ने इस तरह विदाई ली है कि दर्शक उनके शो के अगले सीजन का इंतजार करने के लिए मजबूर हो जाएं.