Karisma Kapoor- Kareena Kapoor: करिश्मा कपूर और करीना कपूर खान बी-टाउन की बेस्ट सिस्टर्स जोड़ियों में से एक हैं. दोनों बहनों ने ही बॉलीवुड में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं और बीटाउन की टॉप एक्ट्रेस रही है. दोनों के बीच काफी स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग हैं हालांकि  करिश्मा और करीना ने कभी एक साथ किसी फिल्म में काम नहीं किया है. फिर भी, फैंस को 12 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स के ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में दोनों बहनों को एक साथ स्क्रीन पर देखने का मौका मिलेगा. शो का प्रोमो आ चुका है और इस दौरान करिश्मा और करीना एक दूसरे की पोल खोलती हुई भी नजर आ रही हैं.


करिश्मा कपूर की सबसे परेशान करने वाली आदत कौन सी है?
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के अपकमिंग एपिसोड में कपूर सिस्टर्स धमाल मचाती हुई नजर आएंगीं. शो के प्रोमों को देखकर लग रहा है कि ये एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है. प्रोमो में दोनों बहनों की एक दूसरे संग शानदार बॉन्डिंग तो नजर आ ही रही हैं वहीं वे एक दूसरे के कई राज पर से पर्दा उठाती हुई भी नजर आ रही है. वहीं टीज़र में होस्ट कपिल शर्मा करीना से करिश्मा की उस आदत के बारे में पूछते हैं जिस पर उन्हें ज्यादा गुस्सा आता हैं. इस पर करीना भी करिश्मा की पोल खोल देती हैं और कहती हैं, “ये तैयार होने में बहुत टाइम लगाती है.”


सैफ और जेह-तैमूर में कौन है सबसे ज्यादा शरारती
प्रोमो में कपिल शर्मा  मजाक में करीना से पूछते नजर आते हैं कि उनके बच्चों और उनके पति सैफ के बीच कौन ज्यादा शरारती है. इस पर करीना ऐसा जवाब देत हैं कि हर किसी की हंसी छूट जाती है. करीना कहती हैं, "आपको तो पता होगा, कितनी बार शो पर आ चुके हैं.”


करीना के सैफ को अपने नाम का टैटू बनवाने के लिए कहा था?
बाद में टीज़र में, कपिल करीना को बताते हैं कि उन्हें सैफ के साथ उनके रिश्ते के बारे में कैसे पता चला था. कपिल कहते हैं कि, उन्हें सैफ और करीना के साथ होने का एहसास तब हुआ जब उन्होंने देखा कि सैफ ने अपने हाथ पर उनका नाम का टैटू गुदवाया है. इस पर करीना के रिएक्शन ने सभी को एक बार फिर हंसी से लोटपोट कर दिया. करीना ने कहा, "ओह, ओह, ओह, मगर मैंने ही बोला था उन्हें टैटू बनाने के लिए. अरे, अगर तुम मुझसे प्यार करते हो, तो मेरा नाम लिखोगे.”


ये भी पढ़ें:-नवरात्रि के जश्न के बीच मल्टीकलर लहंगे में इठलाती दिखीं ‘विक्की’ की ‘विद्या’, तस्वीरें देख आप भी हार बैठेंगे दिल