The Great Indian Kapil Show: टीवी के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा अपना धमाकेदार कमबैक करने के लिए तैयार हैं. लेकिन इस बार वे टीवी नहीं बल्कि ओटीटी पर धमाल मचाने वाले हैं. कॉमेडियन की मच अवेटेड शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' जल्द ही नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने वाली हैं. 


धमाका करने के लिए तैयार है कपिल-सुनील ग्रोवर की जोड़ी
वहीं इस बार मजा दोगुना होने वाला है क्योंकि एक बार फिर दर्शकों को कपिल और सुनील ग्रोवर की जोड़ी गुदगुदाने के लिए आ रही है. जी हां, दोनों स्टार्स ने अब बरसों पुरानी दुश्मनी खत्म कर साथ में फिर से कॉमेडी करने का फैसला लिया है. ऐसे में दर्शकों का एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है. 



कल रिलीज होगा ट्रेलर
वहीं फैंस के एक्साइटमेंट को दोगुना बढ़ाने के लिए नेटफ्लिक्स ने शो के ट्रेलर की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है. हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म में शो का एक छोटा सा वीडियो शेयर करते हुए बताया कि कल यानी 23 मार्च को  'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा. वीडियो में शो का सेट नजर आ रहा है, जहां बैकग्राउंड में कपिल के नाम के नारे सुनाई दे रहे हैं. 


इसके अलावा नेटफ्लिक्स ने शो के एपिसोड की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिनमें सुनील ग्रोवर फिर एक बार गुत्थी के गेटअप में नजर आ रहे हैं. लेकिन इस बार उनके किरदार का नाम कुछ और ही होगा क्योंकि गुत्थी के कैरेक्टर पर कलर्स टीवी का कॉपीराइट है. इस वजह से सुनील ग्रोवर किसी और नाम से दर्शकों के सामने आएंगे.



शो पर ये सेलेब्स आएंगे नजर
इस बार शो में सुनील ग्रोवर के अलावा कृष्णा अभिषेक, राजीव ठाकुर, कीकू शारदा कॉमेडी का तड़का लगाते हुए नजर आएंगे. वहीं अर्चना पूरन सिंह एक बार फिर जज की कुर्सी संभालेंगी.  वहीं खबरें तो ये भी हैं कि इस बार कपिल के शो पर बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान भी बतौर गेस्ट नजर आनो वाले हैं. बता दें कि 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' 30 मार्च 2024 से केवल शनिवार को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करेगा. 


ये भी पढ़ें: Madgaon Express Box Office Day 1: पहले ही दिन पटरी से उतरी कुणाल खेमू की 'मडगांव एक्सप्रेस', ओपनिंग डे पर कमाए सिर्फ इतने रुपये