The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा का लाफ्टर की डबल डोज देने वाला शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर खूब धमाल मचा रहा है. इस शो में अब तक बॉलीवुड से लेकर स्पोर्ट्स तक के तमाम बड़े सितारे शिरकत कर चुके हैं.


वहीं अपकमिंग एपिसोड में पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा महफिल जमाती नजर आएंगीं. हाल ही में नेटफ्लिक्स ने अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो भी जारी किया है. जिसमें कपिल के शो में सानिया मिर्जा, सानिया नेहवाल, मैरीकोम और सिफ्त कौर समरा एक मंच पर नजर आ रही हैं. इस दौरान हंसी-मजाक भरे माहौल में कपिल शर्मा ने सानिया मिर्जा से ऐसा कुछ पूछ लिया कि पूर्व टेनिस खिलाड़ी कॉमेडियन पर भड़क उठीं.


कपिल के सवाल पर बोलीं सानिया ‘पागल है क्या’?
बता दें कि सानिया मिर्जा,  मैरी कॉम, साइना नेहवाल और सिफ्त कौर समरा द ग्रेट इंडियन कपिल शो के अपकमिंग एपिसोड में नजर आने वाली हैं, एपिसोड के प्रोमो में इन स्पोर्ट्स की धुंरधरों द्वारा शो के  कलाकारों के साथ बिताए गए मजेदार पलों की झलक देख सकते हैं. शो के एक सेगमेंट में, कपिल शर्मा सानिया मिर्जा से उनके करियर में जीते गए गोल्ड मेडल्स के बारे में बात करते नजर आते हैं और पूछते हैं, “सोना तो आपने इतना जीता सानिया, जब आप बाहर जाती तो ज्वैलरी की तो शॉपिंग नहीं करती होंगी आप?”


कपिल शर्मा के इस सवाल के बाद जहां दर्शक हंसते हुए नजर आतें हैं तो वहीं दूसरी ओर सानिया भड़कते हुए तपाक से कॉमेडियन को ही रोस्ट करती दिखती हैं और जवाब देती हैं, “नहीं, सिर्फ गोल्ड मेडल हम पहनकर जाते हैं…पागल है?”


 






कपिल की पिछले जन्म में जेठानी थीं सानिया?
कपिल सानिया के जवाब से हैरान रह जाते हैं और कहते हुए नजर आते हैं, "तुम पिछले जन्म में मेरी जेठानी थी क्या?" बाद में, कपिल और सानिया सास-बहू का रोल निभाते नजर आते हैं. बहू बनी सानिया सास बने कपिल के लिए चाय लेकर आते हैं. जिसे पीकर कपिल कहते हैं ये चाय है क्या जहर..इस पर सानिया जवाब देती हैं मैंने तो चाय ही बनाई थी आपके मुंह को लगकर जहर हो गई होगी. ये सुनकर हर कोई ठहाके लगाने लगता है.  


कपिल ने साइना-मैरी कोम संग भी की खूब मस्ती
शो के प्रोमो में कपिल साइना नेहवाल, मैरी कॉम और सिफ्त कौर संग भी खूब हंसी-मजाक करते हुए नजर आते हैं. प्रोमों के बाद से फैंस इस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि द ग्रेट इंडियन कपिल शो हर शनिवार रात 10 बजे नेटफ्लिक्स पर टेलीकास्ट होता है.




सानिया मिर्जा ने शोएब मलिक संग अलग होने की अनाउंसमेंट की थी
वहीं पूर्व टेनिस खिलाड़ी, सानिया मिर्ज़ा की बात करें तो उन्होंने कुछ टाइम पहले शोएब मलिक से अलग होने की अनाउंसमेंट कर हर किसी को हैरान कर दिया था. बाद में शोएब ने अपनी तीसरी पत्नी सना जावेद संग अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की थी. फिलहाल सानिया अपने बेटे संग रह रही हैं.


ये भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: त्रिशला से अहाना तक... अनिल कपूर के शो में स्टारकिड्स के बीच होगी टक्कर! खुलेंगे कई राज