The Great Indian Kapil Show: बॉलीवुड में इस शादीशुदा एक्टर पर आया सानिया मिर्जा का दिल? कपिल के सामने बयां की फीलिंग
The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा ने सानिया से पूछा कि आपकी अगर बायोपिक बने तो आपका रोल निभाने वाली एक्ट्रेस कौन सी होनी चाहिए. इसके जवाब में सानिया कहती हैं कि वो खुद अपना रोल निभाना चाहेंगी.
![The Great Indian Kapil Show: बॉलीवुड में इस शादीशुदा एक्टर पर आया सानिया मिर्जा का दिल? कपिल के सामने बयां की फीलिंग The Great Indian Kapil Show sania mirza wants to do acting in her own biopic film with akshay kumar shahrukh khan The Great Indian Kapil Show: बॉलीवुड में इस शादीशुदा एक्टर पर आया सानिया मिर्जा का दिल? कपिल के सामने बयां की फीलिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/09/3ff9b9a33067715134051da16c0de7f81717908290072618_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The Great Indian Kapil Show: 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के 11वें एपिसोड में स्पोर्ट्स जगत की जानी-मानी खिलाड़ी सानिया मिर्जा, साइना नेहवाल, सिफ्त कौर सामरा और मैरी कॉम ने खूब धमाल मचाया. कपिल के शो में सभी ने जमकर ठहाके लगाए. शो की शुरुआत में कपिल शर्मा ने हमेशा की तरह अपने गेस्ट की टांग खिंचाई की. इस दौरान सानिया मिर्जा ने भी कपिल के हर सवाल का मजेदार जवाब दिया.
इस शादीशुदा एक्टर पर आया सानिया का दिल?
जब कपिल ने सानिया से पूछा कि आपकी अगर बायोपिक बने तो आपका रोल निभाने वाली एक्ट्रेस कौन सी होनी चाहिए. इसके जवाब में सानिया कहती हैं कि वो खुद अपना रोल निभाना चाहेंगी. इसके अलावा, कपिल जब उनसे शाहरुख के हवाले से कहते हैं कि सानिया की बायोपिक में उन्होंने कहा था कि वो आपके लव इंट्रेस्ट बनना चाहेंगे. इस पर सानिया ने कहा, 'अभी पहले तो मैं अपना लव इंट्रेस्ट ढूंढ लूं. लेकिन अगर शाहरुख होंगे तो मैं खुद फिल्म में काम करूंगी और अक्षय होंगे तो मैं डेफिनेटली करूंगी.'
View this post on Instagram
सानिया मिर्जा ने अक्षय कुमार के लिए अपनी पसंद जाहिर की और हिंट दिया कि अगर वह उनके लव इंटरेस्ट बनेंगे तो वह अपनी बायोपिक में खुद काम करेंगी. 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में कपिल शर्मा सानिया मिर्जा से उनके करियर में जीते गए गोल्ड मेडल्स के बारे में बात करते हैं और पूछते हैं, 'सोना तो आपने इतना जीता सानिया, जब आप बाहर जाती हैं तो ज्वैलरी की तो शॉपिंग नहीं करती होंगी आप?', कपिल शर्मा के इस सवाल के बाद जहां दर्शक हंसते हुए नजर आते हैं.
'तुम पिछले जन्म में मेरी जेठानी थी क्या?'
वहीं दूसरी ओर सानिया भड़कते हुए तपाक से कॉमेडियन को ही रोस्ट करती दिखती हैं और जवाब देती हैं, 'नहीं, सिर्फ गोल्ड मेडल हम पहनकर जाते हैं…पागल है?'. कपिल सानिया के जवाब से हैरान रह जाते हैं और कहते हुए नजर आते हैं, 'तुम पिछले जन्म में मेरी जेठानी थी क्या?'. इसके बाद साइना कहती हैं- 'बहुत अच्छा, सानिया सभी जवाब तैयार करके आई हैं'.
View this post on Instagram
कपिल फिर मजाकिया अंदाज में कहते हैं, 'अगर मैं अपनी पत्नी गिन्नी के अलावा किसी से डरता हूं, तो वह सानिया मिर्जा हैं. ऐसे जवाब देती हैं, जैसे पता नहीं नाश्ता जॉनी लीवर के साथ करके आती हैं.' वहीं इसके अलावा शो में कपिल और सानिया सास-बहू का रोल निभाते नजर आते हैं. बहू बनी सानिया सास बने कपिल के लिए चाय लेकर आते हैं. जिसे पीकर कपिल कहते हैं ये चाय है या जहर... इस पर सानिया जवाब देती हैं मैंने तो चाय ही बनाई थी आपके मुंह को लगकर जहर हो गई होगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)