The Great Indian Kapil Show Season 2: फिर शुरू होगा हंसी-ठहाकों का शो, कपिल शर्मा ने दिलचस्प अंदाज में शेयर की नई थीम
The Great Indian Kapil Show Season 2: 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का सीजन 2 जल्द शुरू होने वाला है. हाल ही में कपिल शर्मा ने शो के दूसरे सीजन की नई थीम को लेकर इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है.
![The Great Indian Kapil Show Season 2: फिर शुरू होगा हंसी-ठहाकों का शो, कपिल शर्मा ने दिलचस्प अंदाज में शेयर की नई थीम the great indian kapil show season 2 is on the way comedian kapil sharma shares new netflix theme The Great Indian Kapil Show Season 2: फिर शुरू होगा हंसी-ठहाकों का शो, कपिल शर्मा ने दिलचस्प अंदाज में शेयर की नई थीम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/16/062869c3e43147f218353282749857751723779079527618_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The Great Indian Kapil Show Season 2: कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का पहला सीजन काफी धमाकेदार रहा. इस शो को फैंस ने काफी पसंद किया था. अब एक बार फिर कपिल शर्मा अपने दूसरे सीजन के साथ हंसी, ठहाके लगान के लिए तैयार है. फैंस भी इस शो के सीजन 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि फैंस के लिए गुड न्यूज है क्योंकि 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का दूसरा सीजन वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार है.
कपिल शर्मा ने दिलचस्प अंदाज में शेयर की नई थीम
कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया कि 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' एक नए सीजन के साथ लौट रहा है. उन्होंने अपनी पूरी टीम के साथ जश्न की एक तस्वीर शेयर की, जो कि किक-ऑफ का हिंट है. होस्ट कपिल शर्मा ने इस ऐलान से फैंस को एक्साइटेड कर दिया है कि 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' एक नए सीजन के लिए लौट रहा है. कपिल शर्मा को उनकी कॉमिक टाइमिंग के लिए जाना जाता है. अब शो की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे दर्शकों खूब एक्साइटेड हो रहे है.
कपिल शर्मा ने अपने फॉलोअर्स के साथ खुशखबरी शेयर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. कपिल शर्मा ने पूरी टीम के साथ अपनी एक जश्न मनाने वाली तस्वीर पोस्ट की, जिसमें जो नए सीजन की शुरुआत का हिंट दे रही है. तस्वीर शेयर करते हुए कपिल ने कैप्शन में लिखा, 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2 आने वाला है. नेटफ्लिक्स सीरीज द ग्रेट इंडिया का थीम.' अब आने वाले एपिसोड के साथ भी ये देखना दिलचस्प होगा कि आखिर शो में कौन-कौन सी सेलिब्रिटी धमाल मचाने के लिए आने वाली हैं.
View this post on Instagram
इससे पहले भी जून में नेटफ्लिक्स इंडिया ने वीडियो शेयर करते हुए शो के दूसरे सीजन के बारे में हिंट दिया था. वहीं अब कपिल शर्मा ने दो महीने बाद खुद इसकी अधिकारिक घोषणा कर दी है. बता दें कि कपिल शर्मा शो के पहले सीजन का समापन सुनील ग्रोवर और कृष्णा अभिषेक के साथ हुआ था, जिसमें एक सलमान खान और दूसरा शाहरुख खान बनकर आए थे. शो में दोनों ने दर्शकों को खूब हंसाया था और लोटपोट कर दिया था.
यह भी पढ़ें: KBC 16: कंटेस्टेंट सुधीर कुमार ने 50 लाख रुपये के इस सवाल पर छोड़ा शो, आपको पता है सही जवाब?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)