सजने वाली है हंसी-ठहाकों की महफिल, इस दिन से शुरू हो रहा ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो' सीजन 2, जानें कौन होंगे मेहमान?
The Great Indian Kapil Show Season 2: द ग्रेट इंडियन कपिल शो का सीजन 2 जल्द शुरू होने वाला है. चलिए जानते हैं कि दूसरे सीजन की शुरुआत कब हो रही है और इसके गेस्ट कौन होंगे.
![सजने वाली है हंसी-ठहाकों की महफिल, इस दिन से शुरू हो रहा ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो' सीजन 2, जानें कौन होंगे मेहमान? The great indian kapil show season 2 when and where to watch kapil sharma laughter show सजने वाली है हंसी-ठहाकों की महफिल, इस दिन से शुरू हो रहा ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो' सीजन 2, जानें कौन होंगे मेहमान?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/12/20d6f00c73b208a588f6b9d3a6b4aad517234375264551014_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The Great Indian Kapil Show Season 2: कपिल शर्मा का लाफ्टर शो हाल ही में नेटफ्लिक्स पर 13 एपिसोड के बाद खत्म हुआ था. शो खत्म के वक्त की इस बात पर चर्चा शुरू हो गई थी कि इसका अगला सीजन कब आने वाला है. इसको लेकर लास्ट शो में कपिल शर्मा ने हिंट भी दिया था. अब कपिल शर्मा के साथ लाफ्टर का डोज लेने को बेकरार दर्शकों के लिए एक खुशखबरी है. खबर है कि कपिल शर्मा शो का दूसरा सीजन बहुत जल्द शुरू होने वाला है. आइये जानते हैं कि कब से हंसी-ठहाकों की महफिल लगेगी.
पिछले शो में आमिर खान ने भी की थी शिरकत
कपिल शर्मा का शो जब ओटीटी पर पहली बार आया तो इस दौरान क्रिकेट, संगीत और एंटरटेनमेंट जगत के कई सितारे शरीक हुए थे. नीतू कपूर, रणबीर कपूर, रिद्धिमा साहनी, कार्तिक आर्यन, सारा अली खान जैसे तमाम सितारों ने शिरकत की थी. बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान जो कभी कपिल शर्मा के शो में नहीं गए थे, वह भी यहां आए और अपनी जिंदगी से जुड़ी तमाम कहानियां बता गए. अब बिना देर किए जान लेते हैं कि कपिल शर्मा शो का अगला सीजन कब आएगा.
View this post on Instagram
कब शुरू होगा सीजन 2
ई-टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो द ग्रेट इंडियन कपिल शो मंगलवार यानि कल 13 अगस्त से शुरू होने जा रहा है. खबर है कि पहले एपिसोड में बॉलीवुड वाइव्स शामिल होने जा ही हैं. बता दें कि कपिल शर्मा शो के पहले सीजन का समापन सुनील ग्रोवर और कृष्णा अभिषेक के साथ हुआ था, जिसमें एक सलमान खान और दूसरा शाहरुख खान बनकर आए थे. शो में दोनों ने दर्शकों को खूब हंसाया था और लोटपोट कर दिया था. शो खत्म होने के साथ ही कपिल शर्मा ने इसके अगले सीजन को लेकर जानकारी दे दी थी.
इस बार कौन होंगे गेस्ट?
कपिल शर्मा शो के आखिरी एपिसोड का समापन कार्तिक आर्यन के साथ हुआ था. इस दौरान वह अपनी मां के साथ फिल्म चंदू चैंपियन के प्रमोशन के लिए आए थे. हालांकि अभी तक अगले शो के लिए सेलिब्रिटी की तो घोषणा नहीं हुई है. अब आने वाले एपिसोड के साथ भी यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिर शो में कौन-कौन सी सेलिब्रिटी धमाल मचाने के लिए आने वाली हैं. दर्शकों को भी कपिल शर्मा शो के अगले सीजन का बेसब्री से इंतजार है.
यह भी पढ़ें: जब इस स्टार किड को सड़क पर नाचते देख लोगों ने समझ लिया था भिखारी, आज करोड़ों में वसूलती है फीस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)