The Great Indian Kapil Show: 'डफली' ने मजेदार अंदाज में किया 'चमकीला' का प्रमोशन, हंस-हंसकर लोटपोट हुए परिणीति-दिलजीत
The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में इस बार 'चमकीला' की टीम आने वाली है. फिल्म की टीम के लिए सुनील ग्रोवर उर्फ डफली सिहं ने मजेदार गाना गाया है.
![The Great Indian Kapil Show: 'डफली' ने मजेदार अंदाज में किया 'चमकीला' का प्रमोशन, हंस-हंसकर लोटपोट हुए परिणीति-दिलजीत The Great Indian Kapil Show sunil grover aka dafli sing funny song for chamkila parineeti chopra dijlit dosanjh burst out The Great Indian Kapil Show: 'डफली' ने मजेदार अंदाज में किया 'चमकीला' का प्रमोशन, हंस-हंसकर लोटपोट हुए परिणीति-दिलजीत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/13/9ee4964e96be07ddfb0f4440e2e7dd221712986201982895_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The Great Indian Kapil Show : कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा एक बार फिर अपने कॉमेडी शो से दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं. कपिल का शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' हर तरफ छाया हुआ है. 30 मार्च को शुरू हुए इस सीजन के अब तक 2 एपिसोड स्ट्रीम हो चुके हैं. वहीं अब फैंस को इसके तीसरे एपिसोड का भी बेसब्री से इंतजार है. शो के तीसरे एपिसोड में फिल्म 'चमकीला' के प्रमोशन के लिए परिणीति चोपड़ा, दिलजीत दोसांझ और इम्तियाज अली नजर आने वाले हैं.
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के तीसरे एपिसोड का प्रोमो भी हाल ही में जारी कर दिया गया था, जिसमें कपिल शर्मा चमकीला की टीम का जोरदार स्वागत करते नजर आए थे. वहीं अब नेटफ्ल्किस इंडिया ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसे देख किसी भी हंसी छूट सकती हैं.
डफली ने किया मजेदार अंदाज में चमकीला का प्रमोशन
दरअसल, नेटफ्ल्किस ने शो में डफली का कैरेक्टर निभा रहे सुनील ग्रोवर का एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में सुनील डफली के किरदार में नजर आ रहे हैं. वहीं परिणीति चोपड़ा, दिलजीत दोसांझ और इम्तियाज अली कपिल के साथ बैठे हुए हैं. इस बीच डफली एक गाना गाना शुरू करती है.
View this post on Instagram
डफली ने गाया मजेदार गाना
वीडियो में सुनाई दे रहा है कि चमकीली सी साड़ी पहने सुनील यानी डफली माइक को पकड़ गाने की शुरुआत करते हुए कहती हैं कि- वो देना..वो देना..जैसे ही म्यूजिशियन म्यूजिक देते हैं तो डफली कहती हैं कि 'अरे गर्म पानी देना'. इतना ही सुन परिणीति की हंसी निकल जाती है. इसके बाद डफली गाना गाती हैं- 9 अप्रैल को नहीं...10 अप्रैल को नहीं...11 अप्रैल को नहीं...12 अप्रैल को चमकीला रिलीज हुई है. इसके बाद सुनील ग्रोवर के एक्सप्रेशन और हरकतें देख परिणीति उनकी तारीफ करते हुए खूब हंसती हुई नजर आती हैं. वहीं ऑडियंंस और कपिल शर्मा भी हंस-हंसकर लोट पोट होते हैं.
इस ओटीटी पर रिलीज हुई परिणीति-दिलजीत की फिल्म
बता दें कि 'चमकीला' 12 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्ल्किस पर रिलीज हुई है. फिल्म को इम्तियाज अली ने डायरेक्टर किया है . ये फिल्म दिवंगत पंजाबी सिंगर अमरसिंह चमकीला और उनकी पत्नी अमरजोत सिंह की जिंदगी पर बेस्ड हैं, जिनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
यह भी पढ़ें : 'किसी के बाप की इंडस्ट्री नहीं है', नेपोटिज्म को लेकर बोलीं विद्या बालन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)