Karan Aujla Struggle: पॉपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा के 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' ने अपना पहला सीजन पूरा कर लिया है. कपिल शर्मा शो के इस सीजन में कई सेलेब्स आए. जिन्होंने खूब मस्ती करने के साथ-साथ अपने बारे में खुलासे भी किए. हालांकि मेकर्स ने रिवील किया है कि कुछ स्पेशल एपिसोड नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होंगे, जिसमें गेस्ट के कुछ अनसीन फुटेज भी देखने को मिलेंगे. ऐसे ही पहले एपिसोड में करण औजला ने अपने शुरूआती दिनों के बारे में कई खुलासे किए.
कभी फ्री में गाने लिखते थे करण औजला
पॉपुलर रैपर और सिंगर जो फिलहाल में फिल्म 'बैड न्यूज' के तौबा तौबा गाने के लिए सुर्खियों में हैं, ने शेयर किया कि कैसे उन्हें उनके काम के लिए क्रेडिट नहीं दिया गया. करण औजला ने खुलासा किया कि उन्हें उनके काम के लिए पेमेंट नहीं किया गया. 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के एक सेगमेंट में करण औजला ने इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों के बारे में बात की. कपिल शर्मा ने कहा, 'करण पाजी, मैंने सुना है कि आप बिना पेमेंट मांगे गाने लिखते थे. तो आपको कब अक्ल आ गई.'
कपिल शर्मा की इस बात को सुनकर हर कोई हंसने लगा, फिर करण ने बताया कि किसी ने उन्हें उनके गाने के लिए पेमेंट तक नहीं किया. सिंगर ने कहा, 'मैं तीन से चार साल बाद समझदार हो गया. हालांकि, जब मैंने दूसरों के लिए लिखा, तो उन्होंने मुझे क्रेडिट भी नहीं दिया. मुझे इस बात का एहसास गाना रिलीज होने के बाद होता था.'
'काम करने तक के नहीं मिले पैसे'
करण ने समझाया कि वह लोगों के पास जाएंगे और उन्हें बताएंगे कि उन्होंने गाने लिखे हैं, लेकिन किसी ने उनकी बात पर विश्वास नहीं किया, इसलिए उन्होंने उन्हें अपना नाम दिखाया. इसके अलावा करण ने कहा कि, 'मैं वास्तव में इससे तंग आ गया था. कोई भी मुझे नहीं जानता था. इसलिए मैंने इसे खुद करने का फैसला किया.'
बता दें कि इन दिनों पंजाबी सिंगर करण औजला का गाना 'तौबा तौबा' फैंस को खूब पसंद आ रहा है. गाने में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी डांस करते नजर आ रहे हैं. विक्की और तृप्ति अपनी एनर्जेटिक परफॉर्मेंस से सबकी अटेंशन अपनी तरफ खींच रहे हैं.
यह भी पढ़ें: मां को मिले ताने, लोगों ने किया जज... टूटी शादियों पर Shweta Tiwari का छलका दर्द, बोलीं- 'हर बार प्यार में धोखा...'