'रणबीर कपूर के पेट में कोई बात नहीं पचती...' मम्मी नीतू कपूर ने खोले बेटे के राज, एक्टर का ऐसा था रिएक्शन
The Great Indian Kapil Show Trailer: नीतू कपूर ने अपने बेटे रणबीर कपूर को लेकर एक शॉकिंग खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि एक्टर के पेट में कोइ बात पचती नहीं है.
The Great Indian Kapil Show Trailer: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने नए कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के साथ जल्द धमाकेदार वापसी करने वाले हैं. फैंस इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच शो का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जहां कपिल अपने मेहमानों के साथ जमकर मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं.
मम्मी नीतू कपूर ने खोले बेटे के राज
कपिल के इस शो के अपकमिंग एपिसोड में रणबीर कपूर अपनी मां नीतू कपूर और बहन रिद्धिमा कपूर के साथ नजर आने वाले हैं. ट्रेलर में इस एपिसोड की कुछ झलकियां देखने को मिली हैं. ट्रेलर में नीतू कपूर को अपने बेटे रणबीर को लेकर एक बड़ा खुलासा करते देखा जा सकता है.
View this post on Instagram
कहा-'रणबीर के पेट में कोई बात नहीं पचती...'
दरअसल, जब कपिल उनसे पूछते हैं कि ”परिवार में ऐसा कौन सा सदस्य है जो कोई बात नहीं छुपा पाता? ये सवाल सुनते ही नीतू और अर्चना पूरन सिंह फौरन रणबीर का नाम लेते हैं.. वहीं अपनी मां के इस बात को एनिमल स्टार भी कबूल करते हैं. रणबीर कहते हैं कि 'ये बात सच है. अगर आप मुझे कोई सीक्रेट बताते हैं, तो मुझे इस बात को किसी के साथ शेयर करना जरूरी होता है.” इसपर नीतू कहती हैं कि 'अगर वह कुछ छिपा रहे हैं तो उनके पेट में दर्द होता है.'
आमिर ने अपने बच्चों को लेकर कही ये बात
वहीं शो पर आमिर खान भी बतौर गेस्ट नजर आने वाले हैं. आमिर कहते हैं कि उनके बच्चे उनकी एक भी बात नहीं सुनते हैं. बता दें कि ये पहली बार है जब आमिर कपिल के शो पर आए हैं. वहीं आमिर और रणबीर के अलावा ट्रेलर में दिलजीत डोसांझ और क्रिकेटर रोहित शर्मा की भी झलकियां देखने को मिली.
इस दिन से शुरू होगा शो
इस मस्तीभरे ट्रेलर को देखने के बाद फैंस का एक्साइटमेंट दोगुना बढ़ गया है. बता दें कि 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' 30 मार्च से नेटफ्लिक्स पर रात 8 बजे से आएगा. बता दें कि कपिल शर्मा के साथ शो में सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, राजीव ठाकुर और अर्चना पूरन सिंह भी नजर आएंगे.