The Great Indian Kapil Show: अपकमिंग फिल्‍म 'बेबी जॉन' के लिए तैयारी कर रहे बॉलीवुड स्टार वरुण धवन हाल ही में स्ट्रीमिंग स्केच कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में शामिल हुए. शो में उन्होंने सभी को जमकर एंटरटेन किया. एपिसोड के दौरान, वरुण ने शो के होस्ट कपिल शर्मा की खिंचाई की.


उन्होंने कपिल और उनके साथी कॉमेडियन-एक्टर सुनील ग्रोवर के बीच हुए झगड़े का जिक्र किया. हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो में सुनील वरुण से कहते हुए नजर आ रहे हैं, 'तुम बिल्कुल असली बेबी जॉन जैसे दिखते हो.' कपिल ने भी सुनील से कहा, 'तुम डुप्लीकेट हो. यहां बाकी सभी असली हैं.'


जब हुई थी कपिल और सुनील की लड़ाई


वरुण ने कहा, 'मुझे एक बात समझ नहीं आती. जब भी तुम एयरपोर्ट पर होते हो, तो हमेशा लड़ते क्यों हो?' बता दें कि साल 2017 में कपिल शर्मा का सुनील ग्रोवर और चंदन प्रभाकर के साथ उस समय बुरी तरह झगड़ा हुआ था, जब वे मेलबर्न से वापस फ्लाइट में थे. कपिल ने कथित तौर पर सुनील ग्रोवर को गाली दी थी.




नतीजतन, सुनील ने ‘द कपिल शर्मा शो’ में वापस नहीं आने का फैसला किया. कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के झगड़े से पहले, दोनों ने ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ और ‘द कपिल शर्मा शो’ जैसे हिट प्रोजेक्ट्स पर साथ काम किया था. दोनों के बीच सालों तक लड़ाई रही. फिर सलमान खान ने उन्हें मिलाने का काम किया. दोनों को सलमान की पार्टी में देखा गया था.


इस एपिसोड के दौरान वरुण ने पोल डांस भी किया. इसे देखकर निर्देशक-निर्माता एटली ने कहा, "मैंने लड़कों को पोल डांस करते नहीं देखा. ये पहली बार है जब मैं देख रहा हूं.'


'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' कपिल शर्मा और उनके कॉमेडियन की टीम के इर्द-गिर्द घूमता है, जिसमें सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक और राजीव ठाकुर शामिल हैं. शो काफी हद तक उनके पहले के शो जैसा ही है. शो का सेट शानदार है, जिसे एक एयरपोर्ट का लुक दिया गया है. बता दें कि इस शो में एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह अपनी हंसी से लोगों का दिल जीत रही हैं. ये शो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होता है.


ये भी पढ़ें- Kapoor Family Met PM Modi: 'आदरणीय प्रधानमंत्री जी' बोलते हुए अटकी रणबीर कपूर की बुआ, तो पीएम मोदी ने फिल्मी स्टाइल में बोला 'कट'