OTT Release: साल 2022 भले ही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री (Hindi Film Industry) के बहुत अच्छा न रहा हो लेकिन साउथ फिल्म इंडस्ट्री (South Film Industry) के बहुत ही बेहतरीन रहा है. इस साल रिलीज हुई कई टॉलीवुड फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर धमाल मचाकर रख दिया है. ऐश्वर्या राय की 'पोन्नियिन सेलवन: वन' और कमल हासन की 'विक्रम' ने कई रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इसके साथ ये फिल्में ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जा चुकी है. आइए जानते हैं कि कौन-कौन सी फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की गई हैं.
विक्रम (Vikram)
कमल हासन (Kamal Haasan) की विक्रम ने इस साल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. 100 से 120 के बजट में बनी इस फिल्म ने Koimoi.com की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 426 करोड़ रुपए का टोटल कलेक्शन कर लिया है. विक्रम को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी-5 पर स्ट्रीम किया गया है.
पोन्नियिन सेलवन: वन (Ponniyin Selvan 1)
मणिरत्नम की इस फिल्म को फैंस का दिल खोलकर प्यार मिला. Koimoi.com रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म ने टोटल 470 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है. इस हिस्टोरिकल फिल्म को दो भागों में बाटा गया है. पहले पार्ट में विक्रम (Vikram), ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan), कार्थी, त्रिशा, जयम रवि और ऐश्वर्या लक्ष्मी ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. इस फिल्म को ओटीटी दर्शकों अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर देख सकते हैं.
वलीमाई (Valimai)
साउथ सुपरस्टार अजित कुमार (Ajith Kumar) की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म ने कमाई के कई रिकार्ड्स को तोड़ा है. 150 करोड़ रुपए के भारी बजट की इस फिल्म ने 225 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है. फैंस इस शानदार फिल्म का मजा ओटीटी प्लेटफॉर्म जी-5 पर भी ले सकते हैं.
एथार्ककम थुनिंधवन (Etharkkum Thunindhavan)
सूर्या (Suriya) की इस फिल्म ने भी फैंस का दिल खुश करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. 60 करोड़ की लागत में बनी इस फिल्म ने 175 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. इस फिल्म को दर्शकों के आनन्द ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर लिया जा सकता है.
थिरुचित्रम्बलम (Thiruchitrambalam)
साउथ के बड़े स्टार माने जाने वाले धनुष (Dhanush) की इस फिल्म को भी दर्शकों का बहुत प्यार मिला. 30 करोड़ के कम बजट में बनी इस फिल्म ने 110 करोड़ रुपए का कारोबार करने में सफलता हासिल की. ओटीटी प्लेटफॉर्म सन नेक्स्ट पर इसे देखा जा सकता है.
बीस्ट (Beast)
पूजा हेग्डे (Pooja Hegde) और विजय (Vijay) की इस फिल्म ने धुआंधार कारोबार किया. 150 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने Bollymoviereviwz.com के अनुसार 250 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. इस फिल्म को ओटीटी दर्शक अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर देख सकत हैं.
Shoaib Malik से तलाक की खबरों के बीच सानिया मिर्जा ने लिखा ये पोस्ट, सोशल मीडिया पर मचा है हंगामा