Friday OTT Release: 'द केरला स्टोरी' समेत इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हो रहीं ये फिल्में, जानें कहां देखें
Friday OTT Release: 16 फरवरी यानी आज ओटीटी पर कई पॉपुलर फिल्में रिलीज हो रही हैं. इनमें से कुछ का इंतजार फैंस काफी समय से कर रहे थे लेकिन अब आप अलग-अलग ओटीटी पर इन फिल्मों को देख सकते हैं.
![Friday OTT Release: 'द केरला स्टोरी' समेत इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हो रहीं ये फिल्में, जानें कहां देखें The Kerala Story and salaar including 8 movies Friday OTT Release 16 February watch on Netflix amazon prime video zee5 Friday OTT Release: 'द केरला स्टोरी' समेत इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हो रहीं ये फिल्में, जानें कहां देखें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/15/c1b91936c7c141981e51e0ea88aa52041708019216075950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Friday OTT Release: हर शुक्रवार बड़े पर्दे पर फिल्में रिलीज होती हैं क्योंकि फिल्म की कमाई को शनिवार और रविवार का पूरा फायदा मिल जाता है. ऐसे ही ओटीटी पर भी शुक्रवार को फिल्में या वेब सीरीज को रिलीज किया जाता है जिससे वीकेंड का पूरा फायदा इन फिल्मों की स्ट्रिमिंग को मिल सके. इस शुक्रवार यानी आज 16 फरवरी को भी कई सारी फिल्में ओटीटी के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जा रही हैं. इनमें से कुछ फिल्मों को थिएटर्स में खूब प्यार मिला और अब ओटीटी पर ये फिल्में आपको एंटरटेन करने आ गई हैं.
कोरोना के बाद से ही ओटीटी पर फिल्में और वेब सीरीज को लेकर काफी क्रेज बढ़ गया है. यहां पर फिल्मों को लोग अपने घर में बैठकर कभी भी और कहीं भी देख लेते हैं. ओटीटी पर इस शुक्रवार को कौन-कौन सी फिल्में या वेब सीरीज आई हैं चलिए आपको बताते हैं.
ओटीटी पर रिलीज हुईं ये फिल्में
हॉलीवुड, बॉलीवुड और टॉलीवुड से कई सारी फिल्में इस हफ्ते अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स, जी5 पर आई हैं. यहां आपको 16 फरवरी को ओटीटी पर स्ट्रीम करने वाली फिल्मों की लिस्ट के बारे में बता रहे हैं.
View this post on Instagram
सालार
साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म सालार 22 दिसंबर 2023 को थिएटर्स में आई थी. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 700 करोड़ के आस-पास की कमाई की और अब ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर ये स्ट्रीम कर रही है.
टोक्यो वाइस सीजन 2
जापानी ड्रामा वेब सीरीज का ये दूसरा सीजन आप Lionsgate Play ओटीटी पर देख सकते हैं. इसमें Ansel Elgort ने जैक एडलस्टेन का रोल प्ले किया जिसे काफी पसंद किया गया था. ये फिल्म टोक्यो में होने वाले एक इंसिडेंट पर आधारित है.
दिस इज मी..नाऊ: अ लव स्टोरी
अमेरिकन सिंगर और एक्ट्रेस जेनिफर लोप्ज की म्यूजिकल फिल्म दिस इज मी नाऊ अ लव स्टोरी अब अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर रही है. इस फिल्म को अगर आप अच्छे से देखते हैं तो आपको ये पसंद आएगी.
द केरला स्टोरी
साल 2023 रिलीज हुई फिल्म द केरला स्टोरी ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ के आस-पास का बिजनेस किया था. ये फिल्म लोगों को खूब पसंद आई और काफी समय बाद अब ये ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर स्ट्रीम कर रही है.
क्षेत्रपति
कन्नड़ फिल्म क्षेत्रपति साल 2023 में रिलीज हुई थी, अब इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया है. फिल्म की काहनी सस्पेंस और थ्रिलर से भरी है, जिसे कन्नड़ सबटाइटल के साथ दिखाया जा रहा है.
आइंस्टीन एंड द बॉब
इतिहास के काबिल साइंटिस्ट्स में से एक एलबर्ट आइंस्टीन के जीवन पर एक कहानी हॉलीवुड में बनी. इस फिल्म को अब आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. ये फिल्म आपको काफी पसंद आने वाली है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)