The Kerala Story की 'निमा' यानी योगिता बिहानी टीवी से लेकर मूवीज तक में आजमा चुकी थी किस्मत
Yogita Bihani Struggle: 'द केरला स्टोरी' से मशहूर होने वाली योगिता बिहानी ने अपनी पहचान बनाने के लिए फिल्म इंडस्ट्री में एक लंबे टाइम तक स्ट्रगल कर चुकी हैं.
![The Kerala Story की 'निमा' यानी योगिता बिहानी टीवी से लेकर मूवीज तक में आजमा चुकी थी किस्मत The Kerala Story Fame Yogita Bihani Struggle Journey Film Career and Got Fame the Movie See Full Detail The Kerala Story की 'निमा' यानी योगिता बिहानी टीवी से लेकर मूवीज तक में आजमा चुकी थी किस्मत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/17/c87895090cf72e4a8063b9313cacd9911684331101188462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Yogita Bihani Struggle: 'द केरला स्टोरी' से रातों रात स्टार बनने वाली योगिता बिहानी का नाम अब हर जुबान पर आ गया है. इस मूवी में योगिता बिहानी (Yogita Bihani) के काम को काफी पसंद किया जा रहा है. हालांकि 'द केरला स्टोरी (The Kerala Story)' में 'निमा' का किरदार निभाने से पहले एक्ट्रेस (Actress) ने अपनी पहचान बनाने के लिए काफी स्ट्रगल किया है. आइए जानते हैं योगिता बिहानी की स्ट्रगल जर्नी के बारे में सब कुछ.
इस शो से की एंट्री
योगिता बिहानी ने दिल्ली यूनीवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद बॉलीवुड में अपना करियर बनाने के लिए रुख किया. योगिता बिहानी को पहली बार टीवी पर ब्राडकास्ट हुए फूड शो Femme Foodies में बतौर कंटेस्टेन्ट देखा गया था. इस शो में भाग लेने के बाद अदाकारा ने मूवीज के लिए ऑडिशन्स देना शुरू किए, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. हालांकि, योगिता बिहानी को सलमान खान के शो 'दस का दम' में एक बार फिर से कॉन्टेस्टेंट के तौर पर देखा गया. इसके बाद एक्ट्रेस ने 'दिल ही तो है' और 'कवच महाशिवरात्री' जैसे टीवी शोज में काम किया, लेकिन उन्हें वो नाम और पहचान नहीं मिल सकी.
इन मूवीज में भी किया काम
इन टीवी शोज में काम करने के बाद योगिता बिहानी (Yogita Bihani) को 'एके वर्सेज एके (AK vs AK)' और 'विक्रम वेधा (Vikram Vedha)' जैसी मूवीज में भी देखा गया. हालांकि इन फिल्मों में काम करने के बाद भी एक्ट्रेस को वो नाम और पहचान नहीं मिली जिसके लिए उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में कदम रखा था. इन मूवीज के बाद योगिता बिहानी को 'द केरला स्टोरी (The Kerala Story)' में देखा गया. इस बार एक्ट्रेस की किस्मत ने साथ दिया, और फिल्म के साथ उनके काम को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)