जनवरी में Hotstar -MX Player के साथ ये प्लेटफॉर्म भी OTT करने वाले हैं बड़ा धमाका, देखें पूरी लिस्ट
New Release On OTT Platform: जनवरी के महीने में डिज्नी हॉटस्टार और एमएक्स प्लेयर समेत समेत ये ओटीटी प्लेटफॉर्म व्यूवर्स को देंगे ये बेहतरीन गिफ्ट्स.
![जनवरी में Hotstar -MX Player के साथ ये प्लेटफॉर्म भी OTT करने वाले हैं बड़ा धमाका, देखें पूरी लिस्ट The Last Of Us to Bhaukaal 2 Release In January on Hotstar MX Player and Others OTT Platform Watch Full List जनवरी में Hotstar -MX Player के साथ ये प्लेटफॉर्म भी OTT करने वाले हैं बड़ा धमाका, देखें पूरी लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/09/e68bcc6e817bceab44090eaef9eb94631673268801357462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The Upcoming Release On OTT: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर दिन दर्शकों को नई रिलीज का दिल से वेट रहता है. इस महीने हॉटस्टार (Hotstar) और एमएक्स प्लेयर (MX Player) के साथ इन ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) ने धमाल मचाने के लिए तैयारी कर ली है. ओटीटी व्यूवर्स (OTT Viewers) के लिए रिलीज होने वाली हैं ये शानदार सीरीज.
'द लास्ट ऑफ अस (The Last Of Us)'
ये शानदार टीवी सीरीज वीडियो गेम के अंदर मौजूद डेंजर वायरस के इर्द गिर्द घूमती हुई नजर आने वाली है. इस सीरीज में स्किन को किस तरह से चीजें नुकसान पहुंचाती हैं इस बात को इसमें दिखाया जाएगा. दर्शकों के लिए इस सीरीज को 15 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा.
'भौकाल 2 (Bhaukaal 2)'
इस बेहतरीन सीरीज का पहला सीजन बहुत हिट रहा था. इसी के बाद से ओटीटी व्यूवर्स को 'भौकाल 2' का बेसब्री से इंतजार था. अब इस महीने दर्शकों का वेट खत्म होने वाले है. ओटीटी दर्शकों के लिए इस बेहतरीन सीरीज को 20 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर रिलीज किया जाएगा.
'श्रीरिंकिग (Shrinking)'
जनवरी के महीने में दर्शकों के लिए इस सीरीज को भी रिलीज किए जाने की पूरी तैयारी हो चुकी है. व्यूवर्स को इस सीरीज से कॉमेडी का मजा मिलने वाला है. इस बेहतरीन इंग्लिश सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म एप्पल टीवी पर 27 रिलीज को रिलीज किया जाएगा.
'सर्वेंट सीजन 4 (Servant Season 4)'
'सर्वेंट' के तीन सीजन पहले ही दर्शकों का प्यार हासिल कर चुके हैं. इसी के बाद से व्यूवर्स को इसके चौथे सीजन का इंतजार था. दर्शकों के वेट को देखते हुए इस बेहतरीन सीरीज के चौथे सीजन को ओटीटी प्लेटफॉर्म एप्पल टीवी पर 13 जनवरी को रिलीज किया जाएगा.
'क्रासफॉयर (Crossfire)'
इन सब सीरीज के साथ दर्शकों को इस शानदार सीरीज का भी वेट है. इस बेहतरीन सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म लांयसगेट प्ले पर 25 जनवरी को रिलीज किया जाएगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)