The Legend Of Hanuman 4: अगर आप भी एनिमेटेड फिल्मों के दीवाने हैं तो द लीजेंड ऑफ हनुमान आपको खूब पसंद आने वाली है. तीन सफल सीजन के बाद द लीजेंड ऑफ हनुमान ने इस महीने की शुरुआत में चौथे सीजन के साथ वापसी की है. तीनों सीजन की तरह चौथे सीजन का भी उद्देश्य दर्शकों को एक बार फिर से आकर्षित करना है. अभिनेता शरद केलकर की आवाज में इस एनिमेटेड सीरीज में हनुमान को एक सुपरहीरो के रूप में दिखाया गया है, जो कि अपनी भूली-बिसरी शक्तियों को वापस याद करते हैं. 


कब और कहां देख सकते हैं द लीजेंड ऑफ हनुमान का एपिसोड 4
द लीजेंड ऑफ हनुमान 4 का चौथा एपिसोड 20 जून यानि आज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर शुरू होने वाला है. पहले रिलीज की तरह यह एपिसोड भी आधी रात 12 बजे से स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगा. हनुमान के चौथे एपिसोड को देखने के लिए दर्शक डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर किसी भी प्लान को सब्सक्राइब कर सकते हैं.


कैसे देखें द लीजेंड ऑफ हनुमान 4
इस फिल्म को देखने के लिए अपने डिवाइस पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप डाउनलोड करें. कंटेंट तक पहुंचकर अनलॉक करने के लिए ऐप के जरिए सब्सक्रिप्शन प्लान खरीदें. सब्सक्राइब करने के बाद सर्च बार में 'द लीजेंड ऑफ हनुमान' टाइप करके सर्च करें. सीजन 4 में एपिसोड 4 पर क्लिक करें और देखना शुरू करें. 






क्या है लीजेंड ऑफ हनुमान 4 की कहानी
सीजन 4 में द लीजेंड ऑफ हनुमान हनुमान की सेल्फ डिस्कवरी की यात्रा को आगे बढ़ाता है. इस बार कहानी एक विनम्र वानर की है जो अपनी दिव्य शक्तियों को भूल गया है. उसके अंदर की दिव्य शक्तियों को उसके आसपास के लोग जगाते हैं और भगवान से मिलाने की कोशिश करते हैं. 


फिर चला शरद केलकर की आवाज का जादू
बता दें कि वॉयसओवर आर्टिस्ट दमन बग्गन ने एनिमेटेड सीरीज में हनुमान को अपनी आवाज दी है. वहीं शरद केलकर ने रावण को आवाज दी है. पिछले एपिसोड से मिले पॉजिटिव रेस्पॉन्स से प्रेरित होकर द लीजेंड ऑफ हनुमान सीजन 4 एपिसोड 4 के डिजिटल प्रीमियर के लिए एक्साइटमेंट और ज्यादा है.


यह भी पढ़ें: Kota Factory 3 Release Time: जितेंद्र कुमार की 'कोटा फैक्ट्री सीजन 3' कितने बजे और कहां होगी रिलीज? जाने यहां