ऋतिक रोशन पर क्यों बोले सबसे बड़ी वेब सीरीज Lord of the Rings के क्रिएटर, बताया कैसे चुनी गई 3 महिला डायरेक्टर्स
The Lord of the Rings: The Rings of Power 2: सीरीज के क्रिएटर J D Payne ने बताया कि कैसे उन्होंने डायरेक्टर्स को फाइनल किया. उन्होंने डायरेक्टर्स की खासियत के बारे में भी बताया.
The Lord of the Rings: The Rings of Power 2: अमेजन प्राइम वीडियो पर द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पावर 2 रिलीज हो गया है. एबीपी लाइव ने सिंगापुर ने सीरीज के क्रिएटर के एक्टर्स से एक्सक्लूजिव बाचतीत की. इस बातचीत में इन सितारों ने सीरीज की खासियतों पर तो बात की ही, साथ ही इन सितारों का इंडियन कनेक्शन भी निकला, ऋतिक रोशन से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक का जिक्र हुआ.
जब इस सीरीज के क्रिएटर J D Payne से ये सवाल किया गया कि इस सीरीज को डायरेक्ट करने के लिए उन्होंने 3 महिला डायरेक्टर्स को ही क्यों चुना?
इस पर उन्होंने कहा, 'हमने कुछ इंटरव्यू किए थे लेकिन शेर्लोट, सना और लुइस हमें सबसे ज्यादा क्रिएटिव डायरेक्टर्स लगे. हर एक डायरेक्टर में अपनी एक अलग एनर्जी है. लुइस में काफी फन, एनर्जेटिक और सुपरएक्टिव एनर्जी है. सना बहुत स्पेसिफिक हैं और उन्हें पता है कि उन्हें असल में क्या करना है. शेर्लोट एक ऐसी डायरेक्टर हैं, जिन्हें काफी एक्सपीरियंस है और उन्होंने सीजन 1 में दो अहम एपिसोड्स भी हमारे साथ किए.'
आगे उन्होंने कहा, 'हम उन्हें सीजन 2 के 4 एपिसोड्स में लाने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं और वो सीजन 2 की प्रोड्यूसर डायरेक्टर भी हैं. इन तीनों के साथ हमारा काफी अच्छा कोलैबोरेशन हुआ और डायरेक्टर्स ने साथ में भी काफी लंबे समय तक काम किया है. तो इनकी एक कम्युनिटी है और इतने टैलेंटेड फिल्म मेकर्स के साथ हमें काम करके बहुत मजा आया.'
एक्टर्स ने कहा ये
सीरीज में अहम किरदार निभा रहीं Markella Kavenagh और Megan Richards से जब इस सीरीज में काम करने को लेकर उनका एक्सपीरियंस पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मुझे अपना लुक काफी पसंद आया, मुझे लगता है कि ये एक शानदार कैरेक्टर है, ये कैरेक्टर काफी मैसी होता है. कॉस्टयूम और मेकअप शानदार है और कैरेक्टर में आने के लिए भी काफी हेल्प करता है. इसी से नोरी और पॉपी जैसे कैरेक्टर्स बनते हैं और मुझे एक ऐसा कैरेक्टर प्ले करके अच्छा लगा जो ट्रांसफॉर्म हो सके.'
'तैयार होने में लगते थे 3 घंटे'
Megan Richards ने बताया कि उन्हें इस किरदार के लिए तैयार होने में 3 घंटे लगते थे. उन्होंने कहा, 'मुझे भी लगता है कि ये एक ऐसा एक्सपीरियंस है जिसमें आपको लगता है कि आपका कैरेक्टर 3 घंटे लगा कर बनाया गया है. ट्रांसफॉर्म करने का मौका रोज-रोज नहीं मिलता इसलिए ये कैरेक्टर एक्सपीरियंस करने में काफी मजा आया.'
View this post on Instagram
जे डी ने ये भी बताया कि इतने बड़े शोज में राइटिंग की कितनी इम्पोर्टेंस होती है? उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है सब वहीं से शुरू होता है, क्योंकि बिना स्क्रिप्ट के आपके पास रोडमैप नहीं है. ऐसा लगता है समंदर में फंसे हैं और पता नहीं होता कि किस तरफ ट्रैवल करना है. आपके पास एक प्लान होना जरूरी है और एक ऐसी स्टोरी होनी चाहिए जो बताने लायक हो.'
Megan Richards ने इस सवाल का जवाब भी दिया कि अगर उन्हें एक पावर रिंग मिले तो वो क्या करेंगी. एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं हर किसी लैंग्वेज में बोलना पसंद करूंगी, वो काफी हेल्पफुल होगा मेरे लिए. मुझे ऐसे लोगों से जलन होती है, जो बहुत सारी लैंग्वेज बोल पाते हैं.' जेडी ने ये भी बताया कि उन्हें फेवरेट इंडियन एक्टर ऋतिक रोशन हैं वो उनसे मुंबई में मिले थे.
Megan Richards ने बताया कि उनकी फेवरेट इंडियन एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा हैं. द रिंग्स ऑफ पावर के तीन एपिसोड प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुके हैं और दर्शक इन्हें काफी पसंद भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- तीसरे वीकेंड पर ‘स्त्री 2’ ने बना डाला ये रिकॉर्ड, 'बाहुबली 2' को चटा दी धूल