घर बैठे देखें 'कल्कि' जैसी ये 7 डिस्टोपियन फिल्में, सोचने पर कर देंगी मजबूर, इन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हैं अवेलेबल
Dystopian Films: कल्कि के अलावा आप घर बैठे इसकी ही तरह 7 डिस्टोपियन फिल्मों से भी अपना मनोरंजन कर सकते हैं. इनका लुत्फ आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लें सकते हैं.
Dystopian Films: कल्कि 2898 एडी बॉक्स ऑफिस पर कहर बरपा रही है. इस फिल्म ने कमाई के मामले में भी कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए है और सिलसिला जारी है. वैसे आपको बता दें कि आप कल्कि 2898 एडी की तरह ही 7 और डिस्टोपियन फिल्मों से भी अपना एंटरटेनमेंट कर सकते हैं. इनमें इंडियन फिल्मों के साथ ही विदेशी फिल्में भी शामिल है. इन्हें आप घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.
1. मातृभूमि: ए नेशन विदाउट वुमन
मातृभूमि: ए नेशन विदाउट वुमन फिल्म साल 2003 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को आप यूट्यूब पर देख सकते हैं. फिल्म में दिखाया गया है कि कन्या भ्रूण हत्या की प्रथा के कारण गांव में कोई महिला नहीं बच पाती है. इसमें ट्यूलिप जोशी और सुशांत सिंह ने अहम रोल निभाया था.
2. कार्बन: ए स्टोरी ऑफ टुमारो
इस फिल्म में 2067 के भविष्य की कल्पना की गई है. फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, जैकी भगनानी और प्राची देसाई ने काम किया था. साल 2017 में रिलीज हुई यह फिल्म आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. आने वाले समय को दिखाने वाली यह फिल्म पर्यावरण में फैल रहे प्रदूषण के मुद्दे पर आधारित है.
3. वी फॉर वेंडेट्टा
वी फॉर वेंडेट्टा फिल्म साल 2005 में रिलीज हुई थी. इस पॉलिटिकल एक्शन फिल्म में ब्रिटेन के भविष्य को दिखाया गया है. इसका लुत्फ दर्शक फिलहाल अमेजन प्राइम वीडियो पर लें सकते हैं. यह अपने समय की सबसे बेहतरीन डिस्टोपियन फिल्मों में से एक है.
4. ब्लेड रनर 2049
नाम से ही साफ है कि ब्लेड रनर 2049 में भी भविष्य की कल्पना की गई है. इस अमेरिकी साइंस फिक्शन एक्शन मूवी को डेनिस विलनेयूवे ने डायरेक्ट किया था. साल 2017 में रिलीज हुई इस शानदार डिस्टोपियन फिल्म का लुत्फ आप अमेजन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स पर लें सकते हैं.
5. द मैट्रिक्स
साल 1999 में रिलीज हुई द मैट्रिक्स में दिखाया गया है कि कैसे अनजाने में इंसान मैट्रिक्स में फंस जाते हैं. इस सीरीज का लुत्फ आप घर बैठे नेटफ्लिक्स पर लें सकते हैं. बता दें कि इस क्लासिक फ्रैंचाइज सीरीज में कीनू रीव्स, कैरी एन्नी मॉस ने काम किया था.
6. ड्यून
2021 में आई ड्यून को घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है. इस डिस्टोपियन फिल्म में जेंडया, टिमोथी चालमेट, रेबेका फर्ग्युसन ने काम किया था. इसके डायरेक्टर थे डेनिस विलेन्यूवे.
7. मैड मैक्स:फरी रोड
मैड मैक्स:फरी रोड फिल्म साल 2015 में आई थी. टॉम हार्डी, निकोलस हॉल्ट, चार्लीज थेरॉन अभिनीत इस फिल्म का डिरेक्शन जॉर्ज मिलर ने किया था. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है.