The Night Manager Fame Anil Kapoor Net Worth: डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर रिलीज हुई 'द नाइट मैनेजर (The Night Manager)' में अनिल कपूर के काम को काफी पसंद किया गया है. इस सीरीज में एक्टर (Actor) ने 'शैली' का रोल निभाया है. इस स्पाई थ्रिलर वेबसीरीज (Web Series) में लग्जरी जिन्दगी जीने वाले अनिल कपूर (Anil Kapoor) रियल लाइफ में भी करोड़ो की दौलत क मालिक है. आइए जानते हैं बॉलीवुड (Bollywood) के इस सदाबहार एक्टर की टोटल नेटवर्थ (Total Net Worth) के बारे में.


एक्टर की सोर्स ऑफ इनकम


अनिल कपूर मेन रूप से अपनी फिल्मों और वेबसीरीज में काम करके बेहतरीन कमाई करते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर अपनी हर फिल्म के लिए पांच करोड़ रुपए की फीस लेते हैं. इसके साथ वो कुछ बड़े ब्रांड्स को प्रमोट करके भी मोटी कमाई करते हैं. इसके अलावा वो फिल्मों में पैसा लगाकर भी बेहतरीन मुनाफा कमाते हैं. अनिल कपूर का नाम फिल्म इंडस्ट्री के बहुत ही अमीर सितारों में लिया जाता है. सेलिब्रेटी वर्थ (celebritys worth) की रिपोर्ट के मुताबिक ये शानदार एक्टर 145 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की संपत्ती का मालिक है.


आलीशान घर के मालिक


अनिल कपूर के पास मुम्बई में खुद का बहुत ही आलीशान घर है. इस घर में उन्होंने अपनी आराम और जरूरत की हर चीज को शामिल करवाया है. एक्टर के घर का इंटीरियर देखने के लायक है. अनिल कपूर के इस घर की कीमत करोड़ो में बताई जाती है.


लग्जरी कार कलेक्शन


आलीशान घर के अलावा अनिल कपूर (Anil Kapoor) के पास 1.95 करोड़ की बीएमडब्ल्यू 7सीरीज (BMW 7Series), बीमडब्ल्यू 760 एलआई (BMW 760 Li), मर्सिडीज मेबैच एस500 (Mercedes-Maybach S500), ऑडी ए8 एल (Audi A8 L), लैंड रोवर स्पोर्ट्स (Land Rover Sports) और मर्सिडीज बेंज जीएलएस (Mercedes Benz GLS) के साथ कई और भी लग्जरी कारें (Luxury Cars) शामिल है.


'हंटर' फेम‌ Suniel Shetty हैं करोड़ों के मालिक, एक्टिंग के साथ इन बिजनेस से करते हैं मोटी कमाई