हो जाइए तैयार, इस हफ्ते 'The Night Manager' से लेकर 'Cirkus' तक ये सीरीज और मूवीज देंगी OTT पर दस्तक
Upcoming Release On OTT: ओटीटी पर नई रिलीज का इंतजार करने वाले व्यूवर्स के लिए ये वीक बहुत ही अच्छा होने वाला है. इस हफ्ते 'द नाइट मैनेजर' से लेकर 'सर्कस' तक कई प्रोजेक्ट्स ओटीटी पर रिलीज किए जाएंगे.
![हो जाइए तैयार, इस हफ्ते 'The Night Manager' से लेकर 'Cirkus' तक ये सीरीज और मूवीज देंगी OTT पर दस्तक The Night Manager to Cirkus and Others Movies Release on Netflix Prime Video Disney Plus Hot Star and Others OTT Platform हो जाइए तैयार, इस हफ्ते 'The Night Manager' से लेकर 'Cirkus' तक ये सीरीज और मूवीज देंगी OTT पर दस्तक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/14/34b057f11d37c118f9557981faf0745f1676390499005462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The Night Manager And Others New Release On OTT: ओटीटी व्यूवर्स (OTT Viewers) के लिए ये हफ्ता बहुत ही शानदार रहने वाला है. इस वीक ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर अनिल कपूर स्टारर 'द नाइट मैनेजर (The Night Manager)' से लेकर 'सर्कस (Cirkus)' तक ये शानदार वेबसीरीज (Web Series) और मूवीज (Movies) दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
'द नाइट मैनेजर (The Night Manager)'
अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर स्टारर 'द नाइट मैनेजर' का दर्शकों को काफी दिनों से इंतजार है. अब इस हफ्ते व्यूवर्स का वेट खत्म होने वाला है. व्यूवर्स के लिए ये वेबसीरीज 17 फरवरी को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी.
'गालोडु (Gaalodu)'
सुदीगली सुधीर और गेहना सिप्पी जैसे सितारों से सजी हुई इस फिल्म का भी व्यूवर्स काफी दिनों से वेट कर रहे हैं. दर्शकों के लिए इस शानदार तेलुगु मूवी को अहा (Aha) पर 17 फरवरी को रिलीज किया जाएगा.
'सधा नन्नू नैडिपे (Sadha Nannu Nadipe)'
आईएमडीबी से 7.3 की रेटिंग लेने वाली ये शानदार फिल्म भी इसी हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना जलवा दिखाएगी. इस बेहतरीन मूवी को व्यूवर्स के लिए 16 फरवरी को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा.
'मलिकप्पुरम (Malikappurram)'
विष्णु शशि शंकर के द्वारा डायरेक्ट इस शानदार मूवी को आईएमडीबी ने 8.3 की रेटिंग दी है. ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर ये धमाकेदार फिल्म 15 फरवरी को अपना जलवा दिखाएगी. दर्शकों को इस बेहतरीन मूवी का ओटीटी पर काफी दिनों से इंतजार है.
'सर्कस (Cirkus)'
रोहित शेट्टी के द्वारा डायरेक्ट इस फिल्म में रणवीर सिंह (Ranveer Singh), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), पूजा हेग्डे (Pooja Hegde) और अजय देवगन (Ajay Devgn) जैसे शानदार सितारों ने काम किया है. 23 दिसंबर 2023 को फिल्मी पर्दे पर रिलीज हो चुकी इस कॉमेडी ड्रामें से भरी हुई शानदार मूवी को ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर 17 फरवरी को रिलीज किया जाएगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)