दिसंबर में 'द पैक्ट सीजन 2' के साथ ये विदेशी वेब सीरीज मचाने वाली हैं धमाल, देखें पूरी लिस्ट
The Upcoming Projects Of OTT: ओटीटी प्लेटफॉर्म को पसंद करने वालों के लिए दिसंबर का महीना बहुत ही खास होने वाला है. इस माह में कई विदेशी वेब सीरीज धमाल मचाने को पूरी तरह से तैयार हैं.
![दिसंबर में 'द पैक्ट सीजन 2' के साथ ये विदेशी वेब सीरीज मचाने वाली हैं धमाल, देखें पूरी लिस्ट The Pact Season 2 and Jack Ryan Season 3 Release On OTT Watch Full List the New Stream on December दिसंबर में 'द पैक्ट सीजन 2' के साथ ये विदेशी वेब सीरीज मचाने वाली हैं धमाल, देखें पूरी लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/13/63bd89e199d1e5430db2bc21174b042e1670941263124462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The New Release On OTT: ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) के फैंस को हर दिन नई वेब सीरीज (Web Series) का इंतजार रहता है. इस साल आए ओटीटी पर कई प्रोजेक्ट्स ने धमाल मचाकर रख दिया है. अब जब साल खत्म होने के करीब है तो इस महीने कुछ बहुत ही शानदार विदेशी वेब सीरीज ओटीटी पर तहलका मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
'द पैक्ट सीजन 2 (The Pact Season 2)'
'द पैक्ट सीजन 2' में बाफ्टा अवॉर्ड विनर और मशहूर सोशल वर्कर क्रिस्टीन की फैमिली में हुई हालिया दुखद मौत के बाद वो किस तरह से अपनी लाइफ को आगे बढ़ाने की कोशिश करने की स्टोरी को दिखाया जाएगा और इसी बीच कहानी में कुछ नए ट्विस्ट भी आते हैं. इस सीरीज को लायंसगेट प्ले (Lionsgate Play) पर आने वाली 16 दिसंबर को स्ट्रीम किया जाएगा.
'एमिली इन पैरिस सीजन 3 (Emily in Paris Season 3)'
इसी सीरीज के पिछले दोनों सीजन को दर्शकों का काफी प्यार मिला और इसी के बाद से फैंस को 'एमिली इन पैरिस सीजन 3' का बेसब्री से इंतजार था और अब इस सीरीज का तीसरा सीजन 21 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा. सीरीज के तीसरे सीजन में एमिली इस बात का पता लगाते हुए नजर आने वाली हैं कि वो सही रूप से किसके लिए वफादार है.
'जैक रियान सीजन 3 (Jack Ryan Season 3)'
दर्शकों को इस मशहूर सीरीज के तीसरे सीजन का काफी टाइम से इंतजार है. इस वेब सीरीज के पिछले दोनों सीजन काफी पसंद किए जा चुके हैं और इस बार तीसरे सीजन में जैक को एक साजिश में फंसा दिया जाएगा और इन सब चीजों से जैक भागने के साथ कई और बेहतरीन ट्विस्ट भी दर्शकों के लिए रखे गए हैं. ओटीटी पर फैंस के लिए 'जैक रियान सीजन 3' को अमेजन प्राइम वीडियो पर 21 दिसंबर को स्ट्रीम किए जाएगा.
'द विचर: ब्लड ओरिजिन (The Witcher: Blood Origin)'
इस वेब सीरीज (Web Series) में फैंस को 1200 साल पहले की एक अलग ही दुनिया में ले जाया जाएगा और जिसमें दर्शकों के लिए कई शानदार ट्विस्ट रखे गए हैं. इस सीरीज को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर 25 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा.
रणवीर सिंह के जबरा फैन हैं सिद्धार्थ सागर, बोले- 'मेरे लिए गर्व की बात है मैंने उनकी नकल उतारी'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)