The Railway Man: आर माधवन स्टारर वेब सीरीज 'द रेलवे मैन' पिछले साल ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर इस सीरीज को दर्शकों ने खूब पसंद किया.
'द रेलवे मैन' बना नेटफ्लिक्स का सबसे सफल इंडियन शो
वहीं अब आलम कुछ ऐसा है कि ये सीरीज नेटफ्लिक्स की अब तक की सबसे सफल इंडियन सीरीज बन गई चुकी है. देखते ही देखते इस सीरीज ने अपने नाम कई रिकॉर्ड कर लिए हैं. इस बात की जानकारी नेटफ्लिक्स और वाईआरएफ ने सोशल मीडिया पर दी है. इसे शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने ये भी बताया कि पिछले 100 दिनों तक टॉप 10 सीरिज की लिस्ट द रेलवे मैंन ट्रेंड करता आ रहा है.
इन कलाकारों ने जीता दिल
चार एपिसोड की इस वेब सीरीज में चार हीरो नजर आए हैं. आर माधवन के अलावा सीरीज में दिव्येंदु, के के मेनन और बाबिल खान भी दिखाई दिए है. इन सभी कलाकारों ने अपनी शानदार एक्टिंग से इस सीरीज में जान डाल दी है. वहीं एक्टिंग के साथ-साथ इसकी कहानी ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया है. बता दें कि अगर एक बार आपने इसे देखना शुरू कर दिया तो, एक भी एपिसोड छोड़ने का दिल नहीं करेगा. ये सीरीज आपको आखिरी एपिसोड तक बांधे हुए रखती है.
ऐसी है 'द रेलवे मैन' की कहानी
बता दें कि इस सीरीज का डायरेक्शन शिव रवैल ने किया है. 'द रेलवे मैन' में भोपाल गैस त्रासदी के गुमनाम नायकों की कहानी दिखाई गई है, जिन्होंने लोगों की सेवा में अपनी जान की परवाह नहीं की. सीरीज की कहानी इन चार मुख्य किरदारों के इर्द-गिर्द ही घूमती है. ऐसे में अगर आपने अभी तक इस बेहतरीन सीरीज को नहीं देखा है तो फौरन इसे देख डालें.
100 करोड़ के बजट में बनी ये सीरीज
वहीं 'द रेलवे मैन' का निर्माण यशराज एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है. बता दें कि वाईआरएफ की ये पहली वेब सीरीज है, जिसे बनाने के लिए आदित्य चोपड़ा ने करोड़ों रुपये खर्च किए हैं. दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चार हीरोज वाली वेब सीरीज का बजट करीब 100 करोड़ बताया गया है.
ये भी पढ़ें: Miss World 2024 Live: मिस वर्ल्ड 2024 का ग्रैंड फिनाले आज, जानिए- इस ब्यूटी पेजेंट को लाइव कब और कहां देख सकते हैं?