The Sabarmati Report OTT Release: ‘द साबरमती रिपोर्ट’ एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म हैं. इस मूवी में विक्रांत मैसी ने समर कुमार की भूमिका निभाई है. फिल्म में राशि खन्ना ने अमृता गिल और रिद्धि डोगरा ने मनिका राजपुरोहित की भूमिका निभाई है.ये फिल्म देश की सबसे बड़ी घटना गोधरा कांड पर बेस्ड है. इस फिल्म को पीएम मोदी ने भी देखा था और इसकी काफी सराहना की थी. हालांकि ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्मेंस निराशाजनकर रही थी. लेकिन अब फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. चलिए जानते हैं ‘द साबरमती रिपोर्ट’ ओटीटी पर कब और कहां दस्तक देगी?
‘द साबरमती रिपोर्ट’ ओटीटी पर कब और कहां होगी रिलीज?
‘द साबरमती रिपोर्ट’ 15 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों से मिला-जुला रिव्यू मिला था. वहीं अब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. लाइव मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक विक्रांत मैसी स्टारर द साबरमती रिपोर्ट का प्रीमियर 10 जनवरी, 2025 को ZEE5 पर होगा. धीरज सरना द्वारा निर्देशित, यह फिल्म 2002 में साबरमती एक्सप्रेस से जुड़ी गोधरा ट्रेन जलने की त्रासदी पर बेस्ड है. हालांकि मेकर्स ने इस फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर अभी कुछ भी ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया है.
क्या है ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की कहानी?
‘द साबरमती रिपोर्ट’ एक पत्रकार पर आधारित है जो 2002 में गुजरात में हुए गोधरा ट्रेन अग्निकांड की इनवेस्टिगेशन करता है. फिल्म की कहानी तब बड़ा मोड़ आता है जब एक और जर्नलिस्ट को कई सालों के बाद घटना से जुड़ी एक छिपी हुई रिपोर्ट का पता चलता है. पावरफुल लोगों से जुड़ी साजिश और छिपी हुई सच्चाई को उजागर करने की ठानकर वह न्याय की तलाश में निकल पड़ता है. फिल्म समाज में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका और सच्चाई को उजागर करने का प्रयास करते समय उनके सामने आने वाले खतरों को भी हाईलाइट करती है.
द साबरमती रिपोर्ट कास्ट एंड क्रू
फिल्म में विक्रांत मैसी, राशी खन्ना, रिद्धि डोगरा, सुदीप वेद, हेला स्टिचल्मेयर, दिग्विजय पुरोहित, अभिशांत राणा, उर्वशी गोल्टर सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. इस फिल्म को अर्जुन भांडेगांवकर, धीरज सरना, विपिन अग्निहोत्री और अविनाश सिंह तोमर द्वारा लिखा गया है और इसका निर्माण एकता कपूर, शोभा कपूर, अंशुल मोहन और अमूल वी मोहन द्वारा बालाजी मोशन पिक्चर्स, विपिन अग्निहोत्री फिल्म्स और विकिर फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले किया गया है. फिल्म की सिनेमैटोग्राफी अमलेंदु चौधरी ने की है.
ये भी पढ़ें: नए साल से पहले Ashnoor Kaur ने रेड थाई हाई स्लिट ड्रेस में दिखाई अदाएं, दिलकश तस्वीरों पर फैंस हुए कुर्बान