The Sabarmati Report OTT Release: विक्रांत मैसी की पिछले साल पर्दे पर आई फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' अब बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप रही. 2002 की गोदरा कांड पर बनी फिल्म अब आपके मोबाइल स्क्रीन्स तक पहुंचने वाली है. फिल्म अब ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है. मेकर्स ने इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है. 


'द साबरमती रिपोर्ट' ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर दस्तक देने वाली है. सच्ची घटना पर आधारित विक्रांत मैसी की ये फिल्म 10 जनवरी 2024 को जी5 पर स्ट्रीम होगी. जी5 ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने लिखा है- देश के सबसे बड़े रहस्य का खुलासा, सच्चाई का खुलासा, सिर्फ ZEE5 पर. 10 जनवरी को 'द साबरमती रिपोर्ट' का प्रीमियर देखें जी5 पर.






बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही फिल्म
'द साबरमती रिपोर्ट' 15 नवंबर 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की शुरुआत काफी स्लो रही. काफी प्रमोशन के बाद भी फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर सिक्का नहीं चल पाया और ये बुरी तरह फ्लॉप हो गई है. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक 'द साबरमती रिपोर्ट' क बजट 50 करोड़ रुपए था और फिल्म ने भारत में महज 34.27 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. वहीं वर्ल्डवाइड भी फिल्म ने सिर्फ 40.73 करोड़ रुपए ही कमाए थे.


'द साबरमती रिपोर्ट' की स्टार कास्ट
धीरज सरना के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को बालाजी मोशन पिक्चर्स और विकिर फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया गया है. फिल्म में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल्स में दिखाई दिए हैं. फिल्म साल 2002 में घटे गोधरा कांड पर कैसी न्यूज कवरेज की गई, इसपर बेस्ड है.  


ये भी पढ़ें: धनश्री संग अफेयर पर पहली बार आया रूमर्ड बॉयफ्रेंड का रिएक्शन, वायरल फोटो पर कह दी ये बात