विक्रांत मैसी की 'द साबरमती' से पहले ओटीटी पर देख लें ये रियल इवेंट पर बेस्ड फिल्में, रौंगटे खड़े करने वाली है कहानी
Real Life Based Movies: विक्रांत मैसी की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट जी5 पर रिलीज होने के लिए तैयार है. ये एक रियल लाइफ बेस्ड फिल्म है. इससे पहले भी कई रियल लाइफ बेस्ड फिल्में आ चुकी हैं.
Real Life Based Movies: इंडियन सिनेमा में कई ऐसी फिल्में बनी हैं जो लोगों पर इतना तगड़ा इंपैक्ट डालती है कि उससे बाहर आने में ही लोगों को समय लग जाता है. ऐसी ही एक रियल लाइफ पर बेस्ड फिल्म द साबरमती रिपोर्ट रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में 2002 में हुए गुजरात दंगों के बारे में दिखाया गया है. ये फिल्म 15 नवंबर को जी5 पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को जर्नलिस्ट के नजरिए से दिखाई गई है.
अगर आप भी रियल लाइफ पर बेस्ड फिल्म देखना चाहते हैं तो द साबरमती से पहले इन फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख डालिए. आपको रियल लाइफ पर बेस्ड इन फिल्मों की लिस्ट बताते हैं.
उरी द सर्जिकल स्ट्राइक
आदित्य धर के डायरेक्शन में बनीं इस फिल्म में 2016 में इंडियन आर्मी की पाकिस्तान के घर में घुसकर की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में दिखाया गया है. इस फिल्म में विक्की कौशल लीड रोल में नजर आए थे. उरी को देखने के बाद हर किसी के अंदर देशभक्ति जाग गई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कमाई की थी. इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
केसरी
अक्षय कुमार की केसरी में ऐतिहासिक लड़ाई के बारे में दिखाया गया था. इस फिल्म में 1897 में ब्रिटिश भारतीय सेना की 36वीं सिख रेजिमेंट के 21 सिख सैनिकों और 10,000 अफरीदी और ओरकजई पश्तून जनजातियों के बीच हुआ युद्ध दिखाया गया था. फिल्म में अक्षय ने हवलदार ईशर सिंह का किरदार निभाया था. इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
नीरजा
नीरजा फिल्म के जरिए नीरजा भनोट को ट्रिब्यूट दिया गया था. वो एक फ्लाइट अटेंडेंट थीं जिन्होंने हाइजैक में पैसेंजर को बचाने में अपनी जान गवा दी थी. इस फिल्म में सोनम कपूर नीरजा के किरदार में नजर आईं थीं. इस फिल्म को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
एयरलिफ्ट
एयरलिफ्ट में कुवैत क्राइसिस के बारे में दिखाया गया था. फिल्म में अक्षय कुमार ने बिजनेसमैन रंजीत कटयाल का किरदार निभाया था. जिन्होंने कुवैत से 170,000 इंडियन लोगों को निकालने में मदद की थी. ये फिल्म जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: जब आमिर खान के एक 'मजाक' की वजह से जूही चावला हो गई थीं नाराज, 7 साल तक एक्टर से नहीं की थी बात