Netflix की ये फिल्म देखकर उल्टी-मितली की समस्या हो सकती है! फिर भी रिलीज होते ही कर रही है ट्रेंड, जानें 5 वजहें
The Shadow Strays: ये फिल्म न तो इंडिया की है और न ही हॉलीवुड की. इंडोनेशिया में बनाई गई इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर टॉप 10 में जगह मिली है.
The Shadow Strays: नेटफ्लिक्स पर आपने इंडियन, अमेरिकन, कोरियन, चाइनीज और थाई फिल्म इंडस्ट्री की बहुत सी फिल्में देखी होंगी. लेकिन आज हम आपको एक इंडोनिशयन फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जो अभी-अभी इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आई है.
इस फिल्म का नाम 'द शैडो स्ट्रेज' है. ये फिल्म आते ही नेटफ्लिक्स पर टॉप 10 में ट्रेंड करने लगी है. फिल्म मारधाड़ और कमाल के एक्शन सीक्वेंस के साथ दर्शकों की रूह कंपा देने के लिए काफी है.
तो चलिए जानते हैं इस फिल्म को देखने की 5 वजहों के बारे में
View this post on Instagram
फिल्म देखने की 5 वजहें जो सिर्फ एक्शन के इर्द-गिर्द हैं
- अगर आपको एक्शन फिल्में देखने का शौक है और आप ऐसी फिल्मों के डाय हार्ड फैन हैं जिनमें हर पल एक्शन देखने को मिले, तो आपको ये फिल्म जरूर देख लेनी चाहिए.
- हॉलीवुड की उन फिल्मों को याद कीजिए, जिनमें हीरो किसी अनजान शख्स के लिए पूरे के पूरे गैंग्स को तबाह कर देता है. जैसे डैंजेल वॉशिंगटन की इक्वलाइजर और इक्वलाइजर 2. जैसन स्टैथम के पास तो ऐसी फिल्मों की लंबी लिस्ट है, जिनमें उन्हें किसी अनजान की जान बचाने के लिए खूंखार बनते देखा गया है. अगर आपको ऐसी फिल्मों को देखने में मजा आता है, तो ये फिल्म बिल्कुल उसी तरह की है, जिसमें एक लड़की पूरे के पूरे जकार्ता के क्रिमिनल्स से भिड़ जाती है.
- फाइनल डेस्टिनेशन और रॉन्ग टर्न सीरीज की फिल्मों में जिस लेवल का खूनखराबा दिखाया गया है, ये फिल्म उसी लेवल के खूनखराबे को दिखाती है. शरीर के अलग-अलग अंग तलवार के वार से ऐसे कटते हुए दिखाए गए हैं जैसे कुल्हाड़ी से कटने वाली लकड़ी. ये सब बेहद भयानक और डरावना है. तो अगर आप ऐसी डरावनी फिल्मों के शौकीन हैं तो फिल्म देख लीजिए.
- फिल्म में एशियाई एक्शन की हद दिखाई गई है, जिसमें डायलॉग कम और एक्शन सीन लंबे-लंबे हैं. तो आप बोर तो बिल्कुल भी नहीं होने वाले हैं. इसलिए भी ये फिल्म आपको देखनी चाहिए.
- फिल्म के डायरेक्टर Timo Tjahjanto हैं, जिन्होंने ऐसी ही कमाल की कई एक्शन फिल्में जैसे द नाइट कम्स फॉर अस और किलर्स बनाई हैं. इसके अलावा, फिल्म स्पाई के रोल में दो हसीनाएं भी हैं जिनके नाम ऑरोरा और हाना हैं. दोनों ने खतरनाक असैसिन के रोल में एक्शन में जो तेजी दिखाई है. वो देखते वक्त आपकी आंखें बस फटी की फटी रह जाएंगी.
चेतावनी पढ़ लें फिल्म देखने से पहले
अगर आपने ये फिल्म देखने का मन बना लिया है, तो तभी देखें जब एक्शन के डायहार्ड फैन हों. अगर दिल कमजोर है, थोड़ा सा भी वायलेंस आपको डराता है और खूनखराबा पसंद नहीं, तो ये फिल्म देखने की कोशिश भी न करें. क्योंकि ऐसा हो सकता है कि कुछ वायलेंट सीन देखकर आपको उल्टी या मितली जैसी परेशानी हो जाए.