The Vaccine War Trailer Out: 'द कश्मीर फाइल्स' बनाने वाले विवेक अग्निहोत्री की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. उनकी फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था. उनकी फिल्म 28 सितंबर को रिलीज होगी. 'भारत की पहली बायो-साइंस फिल्म', 'द वैक्सीन वॉर' का ट्रेलर वैक्सीन के विकास के पीछे भारतीय वैज्ञानिकों के स्ट्गल को दिखाता है और पर्दे के पीछे की कई कहानियों को भी हाईलाइट करता है.
इस फिल्म में अनुपम खेर, नाना पाटेकर, सप्तमी गौड़ा और पल्लवी जोशी मुख्य किरदार में होंगे. वहीं पल्लवी जोशी और आई एम बुद्धा ने फिल्म को बनाया है. फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज होगी.
टाइम्स स्क्वायर पर लगा पहला गाना
ट्रेलर में कोरोना के दौर में वैक्सीन बनाने के पीछे के स्ट्रगल को दिखाती है. फिल्म को पल्लवी जोशी ने प्रोड्यूस किया है. इन्होंन ही 'द कश्मीर फाइल्स' को भी प्रोड्यूस किया था. दूसरी तरफ विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म को दुनिया के हर कोने में प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. विदेश में स्क्रीनिंग के अलावा, फिल्म मेकर ने टाइम्स स्क्वायर पर फिल्म का पहला गाना 'सृष्टि से पहले' लॉन्च कर दिया था.
28 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि इससे पहले विवेक अग्निहोत्री अपनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर सुर्खियों में थे. उनकी इस फिल्म को लेकर काफी विवाद हुआ था लेकिन इसके बावजूद उनकी फिल्म हिट हुई. फिल्म ने बजट से कई गुना ज्यादा कमाई की थी. इसके बाद उनकी हाल ही में एक डॉक्यूमेंट्री 'द कश्मीर फाइल्स- अनरिपोर्टेड' भी रिलीज हुई थी. इसे भी दर्शकों ने काफी पसंद किया और अब उनकी फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' 28 सितंबर को रिलीज के लिए तैयार है.