The Witcher season 3: 'मैन ऑफ स्टील (Man of Steel)' में अपने जबरदस्त काम का जलवा दिखाने वाले हेनरी कैविल (Henry Cavill) अब एक बार फिर से ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर 'द विचर सीजन 3' में धमाल मचाने के लिए तैयार है. इस सीरीज की अपनी एक अलग ही फैनफॉलोइंग है और पिछले दस सालों से ये सीरीज दर्शकों के बीच छाई हुई है और अब अपने तीसरे को सीजन को लेकर इन दिनों एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है.


'द विचर्स सीजन 3' में ये होगा खास
'द विचर्स' के दो सीजन की सफलता के बाद अब दर्शकों के सामने इसका तीसरा सीजन भी बहुत जल्द आने वाला है और इसके साथ दर्शकों के मन में ये सवाल जरूर आ रहा होगा कि आखिर तीसरे सीजन की स्टोरी क्या होगी. 'द विचर्स सीजन 2' को 'येंफर' के द्वारा गिरी को आजाद करने के बदले उसे खुद सैक्रीफाइस करना पड़ा था. द विचर्स सीजन 3 की स्टोरी उसी के आगे से शुरु होगी और इस बार सीजन 3 में नए रोमांच और एक्शन के साथ कुछ नए चेहरे भी अपना जलवा दिखाते हुए नजर आने वाले हैं.


कब होगा रिलीज
'द विचर्स सीरीज' के फैंस को इसके तीसरे सीजन के रिलीज का बेसब्री से इंतजार है. सीजन 3 की शूटिंग इस साल की शुरुआत में ही शुरु हुई थी और फैंस को ये उम्मीद थी दिसंबर में ये सामने आ जाएगा लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब ये सीजन साल 2023 की गर्मियों में किसी भी वक्त नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा.


हेनरी कैविल हुए बाहर
फैंस को ये बात जानकर हैरानी हो सकती है कि 'द विचर्स सीजन 3 (The Witcher season 3)' के बाद उसके चौथे सीजन में हेनरी कैविल (Henry Cavill) अपना जलवा दिखाते हुए नजर नहीं आएंगे. हेनरी कैविल के बाहर होने की पहले ही घोषणा हो चुकी है कि अब हेनरी कैविल की जगह सीरीज के चौथे सीजन में लियाम हेम्सवर्थ (Liam Hemsworth) अब विचर्स के खेल में कमाल दिखाते हुए नजर आएंगे.


Delhi Acid Attack केस देख दहला कंगना रनौत का दिल, लिखा- 'मैं मुंह ढककर निकलती थी कि कोई मेरे ऊपर एसिड ना फेंक दे'