साइंस फिक्शन के हैं लवर? तो हो जाएं तैयार, ये धमाकेदार मूवीज इस साल ओटीटी पर होंगी रिलीज
Science Fiction On OTT: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर साइंस फिक्शन मूवीज को पसंद करने वालों के लिए ये साल बहुत अच्छा रहने वाला है. इस साल 'थार: लव एंड ठंडर' से लेकर कई साइंस फिक्शन रिलीज होने के लिए तैयार है.
Science Fiction On OTT: साइंस फिक्शन के लवर्स के लिए साल 2023 बहुत बेहतरीन रहने वाला है. दरअसल इस साल ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर 'थार: लव एंड ठंडर (Thor: Love and Thunder)' से लेकर 'जुरासिक वर्ल्ड: डोमिनियन (Jurassic World: Dominion)' तक कई जबरदस्त साइंस फिक्शन मूवीज (Science Fiction Movies) रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार हो गई है. ओटीटी (OTT) पर व्यूवर्स (Viewers) को इन शानदार मूवीज का काफी दिनों से इंतजार है.
'थार: लव एंड ठंडर (Thor: Love and Thunder)'
फिल्मी पर्दे पर 6 जुलाई 2022 को रिलीज हो चुकी इस साइंस फिक्शन मूवी का व्यूवर्स को काफी दिनों से वेट है. 'थार: लव एंड ठंडर' को दर्शकों का काफी प्यार मिला. मार्वल स्टूडियो की इस जबरदस्त मूवी को ओटीटी व्यूवर्स के लिए डिज्नी+हॉटस्टार पर इसी साल रिलीज किया जाएगा.
'द एडम प्रोजेक्ट (The Adam Project)'
28 फरवरी 2022 को रिलीज हो चुकी इस फिल्म का ओटीटी व्यूवर्स काफी दिनों से वेट कर रहे हैं. इस फिल्म में फ्यूचर ट्रेवल की स्टोरी को बताया जाएगा. फिल्म के कलाकारों ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं. साइंस फिक्शन के लवर्स के लिए 'द एडम प्रोजेक्ट' को इस साल ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा.
'डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस (Doctor Strange in the Multiverse of Madness)'
मार्वल स्टूडियो की ये शानदार मूवी पहले ही थिएटर्स में धमाल मचा चुकी है. फिल्म की रिलीज के बाद से ही व्यूवर्स इस मूवी का ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इंतजार कर रहे हैं. इस साल दर्शकों का वेट खत्म हो जाएगा. आपको बता दें कि इस शानदार साइंस फिक्शन फिल्म को इसी साल ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज कर दिया जाएगा.
'जुरासिक वर्ल्ड: डोमिनियन (Jurassic World: Dominion)'
डायनासोर की मूवीज को पसंद करने वालों के लिए ये साइंस फिक्शन फिल्म एक बहुत अच्छा ऑप्शन है. इस मूवी को इसी साल अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज किया जाएगा.
तो इस वजह से अभी तक 'Vikram Vedha' और 'Bhedia' ओटीटी पर नहीं हुई रिलीज, जानें क्या है पूरी वजह