Sharman Joshi's Kafas: शरमन जोशी इस हफ्ते अपनी एक वेब सीरीज 'कफस' लेकर आए हैं, जिसके एपिसोड शुक्रवार 23 जून को सोनी लिव पर लोगों के लिए जारी कर दिए गए. अपनी वेब सीरीज को लेकर ही शरमन जोशी ने हिंदुस्तान टाइम्स को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें एक्टर ने अपनी वेब सीरीज के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का शिकार होने वाले लोगों के बारे में भी खुलकर बात की.


कास्टिंग काउच पर है नई सारीज


थ्री इडियट फिल्म के एक्टर ने बताया कि 'मुझे कास्टिंग काउच को लेकर कोई डाउट नहीं है. फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई युवा हैं, जो इस हद तक नहीं गिरना चाहते, वहीं कुछ लोग इसे आसानी से कर जाते हैं'. बता दें कि शरमन जोशी के इस नए शो में भी कास्टिंग काउच को लेकर ही पूरी कहानी है, जिसमें शरमन और उनकी थ्री इडियट्स फिल्म की को-स्टार मोना, उस बच्चे के माता-पिता बने हैं, जो कि एक एक्टर के द्वारा सेक्चुअली एबयूज किया जाता है.


एक्शन लेना बहुत मुश्किल


कास्टिंग काउच को लेकर ही जब आगे शरमन से पूछा गया कि रियल लाइफ में किसी बड़े सेलिब्रिटी के खिलाफ ऐसे मामलों में एक्शन लेना कितना मुश्किल होता है, तब इस पर शरमन जोशी ने बताया कि 'यह उतना ही मुश्किल हैं, जितना कि हमारे शो में दिखाया गया है. शरमन ने आगे कहा कि किसी पावरफुल और अमीर पर्सन के खिलाफ, ऐसा करना बहुत-बहुत ज्यादा मुश्किल है'.


कफस में क्या करेंगे शरमन और मोना


'कफस' वेब शो में शरमन जोशी और मोना भी शुरुआत में कास्टिंग काउच के खिलाफ एक्शन लेने की बजाय एक भारी रकम इस एक्टर से ले लेते हैं, जो कि उनके बच्चे को परेशान कर रहा होता है. एक्टर शरमन जोशी ने बताया कि इस प्रॉब्लम से केवल निडर होकर ही लड़ा जा सकता है.


शरमन जोशी की वेब सीरीज को सुभाष कपूर ने बनाया है. वहीं, सीरीज में शरमन जोशी और मोना के अलावा प्रीति झंगियानी, विवान भटेना, जरीना वहाब, मिखाइल गांधी और तेजस्वी सिंह अहलावत समेत कई और स्टार भी देखने को मिलेंगे. इस सीरीज में 6 एपिसोड हैं और सोनी लिव पर यह आ चुकी है.


ये भी पढ़ें: साउथ सुपरस्टार Ram Charan की वाइफ ने शेयर किया डिलीवरी से पहले का वीडियो, एक्टर दिखे बेहद एक्साइटेड