The New Release On Netflix: ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर हर दिन व्यूवर्स नई रिलीज का इंतजार करते हैं. दर्शकों (Viewers) के इसी वेट को देखते हुए ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) आने वाली 8 और 9 फरवरी बड़ा धमाका करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. दरअसल इन दो दिनों में नेटफ्लिक्स पर 'थुनिवु (Thunivu)' से लेकर 'डियर डेविड (Dear David)' तक कई बड़े प्रोजेक्ट्स रिलीज किए जाएंगे. दर्शकों के लिए ये प्रोजेक्ट्स किसी कीमती तोहफे से कम नहीं हैं.


'थुनिवु (Thunivu)'


11 जनवरी 2023 को फिल्मी पर्दे पर रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. दर्शकों को इस मूवी के एक्शन सीन्स ने दीवाना बना लिया था. फिल्म की रिलीज के बाद से ही इस मूवी का ओटीटी व्यूवर्स को ओटीटी पर वेट था. अब जाकर दर्शकों का इंतजार खत्म होने वाला है. 'थुनिवु' को व्यूवर्स के लिए नेटफ्लिक्स पर 8 फरवरी को रिलीज किया जाएगा. इस शानदार मूवी में अजीत कुमार और मंजु वारियर ने मेन किरदार निभाए है.


'द एक्सचेंज (The Exchange)'


सोशल ड्रामा को पसंद करने वालों के लिए ये एक बहुत अच्छा आप्शन है. ड्रामा एक रियल स्टोरी पर बेस है. इस ड्रामें में इजिप्टियन एक्ट्रेस मोना हुसैन, हुसैन अहमदी, शबनम खान जैसे कई सितारों ने काम किया है. 'द एक्सचेंज' को व्यूवर्स के लिए 8 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा.


'यू सीजन 4 पार्ट 1 (You Season 4 Part 1)'


इस शानदार वेब शो के पिछले तीन सीजन बहुत ज्यादा हिट रहे थे. तीन सीजन के हिट होने के बाद से ही इसे पसंद करने वाले इसका चौथे सीजन का इंतजार कर रहे हैं. ओटीटी व्यूवर्स के लिए इस शानदार क्राइम थ्रिलर शो को नेटफ्लिक्स पर 9 फरवरी को रिलीज किया जाएगा.


'डियर डेविड (Dear David)'


टीनेजर्स के रोमांस को पसंद करने वालों के लिए ये फिल्म बहुत अच्छा ऑप्शन बन सकती है. इस बेहतरीन मूवी को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर ही 9 फरवरी को रिलीज किया जाएगा.


'पठान' में जॉन अब्रॉहम का रोल जेम्स बॉन्ड की फिल्म के इस किरदार से है इंस्पायर!, ओटीटी पर देखें ये फिल्म