The Education Of Shantanu Maheshwari: नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हुई हॉरर रोमांटिक सीरीज 'टूथपरी (Tooth Pari)' को काफी सराहा गया है. इस वेबसीरीज (Web Series) में 'डाक्टर रॉय' का रोल करने वाले शांतनु माहेश्वरी की एक्टिंग (Acting) को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. सीरीज में डॉक्टर का रोल करने वाले शांतनु माहेश्वरी (Shantanu Maheshwari) रियल लाइफ में भी काफी पढ़े लिखे (Educated) हैं. आइए जानते हैं एक्टर (Actor) की कंपलीट एजुकेशन क्वालीफिकेशन के बारे में सबकुछ.


शांतनु माहेश्वरी की स्कूलिंग


7 मार्च 1991 को कोलकाता (Kolkata) की मारवाड़ी फैमिली में जन्में शांतनु माहेश्वरी के पैरेंट्स ने उन्हें स्कूलिंग के लिए कोलकाता के ही सेंज जोजफ कॉलेज (St. Joseph's College) में भेजा. इस पार्क इंग्लिश स्कूल से ही एक्टर ने अपनी स्कूलिंग को कंपलीट किया है.


शांतनु माहेश्वरी की हायर एजुकेशन


अपनी स्कूलिंग पूरी करने के बाद शांतनु माहेश्वरी ने हायर स्टडीज के लिए मुम्बई (Mumbai) का रुख किया. शांतनु माहेश्वरी ने मुम्बई के एचआर कॉलेज ऑफ कामर्स एंड इकोनॉमिक्स (HR College of Commerce and Economics) से हायर स्टडी की. इस कॉलेज से पढ़ाई कंपलीट करने के बाद एक्टर ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने का फैसला किया. शांतनु माहेश्वरी पढ़ाई में बहुत ही बेहतर स्टूडेंट रह चुके हैं.


डांसिग और पॉपिंग


इस पढ़ाई के अलावा शांतनु माहेश्वरी ट्रेन्ड डांसर होने के साथ पॉपिंग आर्ट में भी ट्रेन्ड है. शांतनु माहेश्वरी ने कई बार इन आर्ट्स में अपना जलवा दिखा चुके हैं.


शांतनु माहेश्वरी का वक्रफ्रंट


शांतनु माहेश्वरी (Shantanu Maheshwari) ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हुई 'टूथपरी (Tooth Pari)' में अपने काम से दर्शकों (Viewers) का दिल जीत चुके हैं. इसके अलावा एक्टर (Actor) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'औरों में कहा दम था (Auron Mein Kaha Dum Tha)' की तैयारी में लगे हुए हैं. शांतनु माहेश्वरी के फैंस को उनकी इस फिल्म (Movie) का इंतजार है.


कितनी पढ़ी लिखी हैं Tanya Maniktala? 'टूथपरी' में वैम्पायर बन बिखेर चुकी हैं अपना जादू