The Education Of Tanya Maniktala: नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हुई 'टूथपरी (Tooth Pari)' में दर्शकों ने तान्या मानिकतला का 'वैम्पायार' रूप काफी पसंद किया है. तान्या मानिकतला ने इस वेबसीरीज में अपना जादू बिखेरने में कोई कमी नहीं रखी है. इस सीरीज में व्यूअर्स को रोमांस के साथ हॉरर का मजा देने वाली तान्या मानिकतला का नाम बॉलीवुड की काफी पढ़ी लिखी अदाकाराओं में शामिल है. आइए जानते हैं तान्या मानिकतला (Tanya Maniktala) की कंपलीट एजुकेशन क्वालीफिकेशन के बारे में.
तान्या मानिकतला की स्कूलिंग
7 जुलाई 1997 को दिल्ली में पैदा हुई तान्या मानिकतला फिल्म इंडस्ट्री की बहुत ही मशहूर अदाकारा हैं. तान्या मानिकतला की फैमिली ने उन्हें पढ़ने के लिए दिल्ली के ही जनकपुरी के सेंट फ़्रांसिस दे सालेस (Saint Francis of Sales) स्कूल में भेजा गया.
इंग्लिश लिटरेचर में किया ग्रेजुएट
तान्या मानिकतला को इंग्लिश लिटरेचर में बहुत दिलचस्पी थी. इसी वजह से एक्ट्रेस ने अपनी स्कूलिंग पूरी करने के बाद अंग्रेजी लिटरेचर से अपना ग्रेजुएट कंपलीट किया. तान्या मानिकतला ने दिल्ली यूनीवर्सिटी (Delhi University) के शिवाजी कॉलेज (Shivaji College) से अपनी हायर एजुकेशन पूरी की.
कॉपी राइटिंग की जॉब
आपको बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री की ये अदाकारा अपनी लाइफ में एक कॉपीराइटर भी रह चुकी है. तान्या मानिकतला एक एडवर्टाइजिंग कंपनी के लिए काम किया करती थी.
ऐसा रहा फिल्मी करियर
'टूथपरी' में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने से पहले तान्या मानिकतला 'स्कूल डेज', 'फ्लेम्स', 'ए सूटेबल बॉय', 'फील लाइक इश्क' में काम कर चुकी है. एक्ट्रेस ने अपने कॉलेज डेज से ही एक्टिंग में कदम रख दिया था.
तान्या मानिकतला का वर्कफ्रंट
तान्या मानिकतला (Tanya Maniktala) इन दिनों अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स में बिजी चल रही है. एक्ट्रेस (Actress) बहुत जल्द अपनी आने वाली फिल्म 'मुंबईकर (Mumbaikar)' और इसके अलावा वेबसीरीज (Web Series) 'पीआई मीना (PI Meena)' में नजर आने वाली हैं.
आईपीएल मैच में अनन्या पांडे ने जमकर किया 'ड्रीम गर्ल 2' का प्रमोशन, जानिए कैसी होगी फिल्म?