Top 10 की लिस्ट में कौन-कौन सी वेब सीरीज हैं शामिल? 'Panchayat' और 'Heeramandi' का जलवा बरकरार
Top 10 OTT Original Web Series: ओटीटी पर वेब सीरीज देखने वालों की संख्या हर दिन बढ़ रही है. कुछ ऐसी वेब सीरीज हैं जिन्हें लोग देखना पसंद कर रहे हैं तो कुछ का बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं.
Top 10 OTT Original Web Series: कोरोना के बाद से ही थिएटर्स में फिल्म देखने का चाव लोगों में काफी कम हो गया. अब ज्यादातर लोग घर पर बैठकर ओटीटी कंटेंट्स देखना पसंद करते हैं. ओटीटी पर फैमिली, रोमांटिक, एक्शन, हॉरर हर तरह के कंटेंट उपलब्ध हैं और वेब सीरीज अब उससे ज्यादा देती है जो एक फिल्म दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए देती है. 14 से 20 जून तक कुछ वेब सीरीज काफी सुर्खियों में रहे जिनके बारे में हर किसी को पता होना चाहिए.
ऑरमैक्स स्ट्रीम ट्रैक ने बज पर आधारित टॉप 10 वेब सीरीज की लिस्ट निकाली है. इसमें आपको पता चलेगा कि 14 जून से लेकर 20 जून तक कौन सी वेब सीरीज के चर्चे सोशल मीडिया पर रहे हैं. इस लिस्ट में कुछ एक महीने पुरानी सीरीज भी है तो कुछ आने वाली सीरीज भी है.
टॉप 10 में कौन-कौन सी वेब सीरीज है शामिल?
ऑरमैक्स मीडिया ने X हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में टॉप 10 ओरिजनल वेब सीरीज के नाम शामिल हैं जो भारत में बनी हैं और उन वेब सीरीज को इंडिया में सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है. ये 14 जून से 20 जून तक के बज पर आधारित है. इसे ऑरमैक्स स्ट्रीम ट्रैक के आधार पर रखा गया है.
Ormax Stream Track: Top 10 OTT originals in India, including upcoming shows/ films, based on Buzz (Jun 14-20) #OrmaxStreamTrack #OTT pic.twitter.com/3j6Y4lolop
— Ormax Media (@OrmaxMedia) June 22, 2024
ऑरमैक्स मीडिया ने ओरिजनल वेब सीरीज में कई बड़े नाम शामिल किए हैं. बताया जाता है कि यहां जो भी लिस्ट जारी की जाती है वो सोशल मीडिया के बज पर आधारित होती है. इस पोस्ट में दिखाई गई वेब सीरीज के नाम कुछ इस तरह हैं-
1.पंचायत सीजन 3 (अमेजॉन प्राइम वीडियो)
2.द बॉयज सीजन 4 (अमेजॉन प्राइम वीडियो)
3.गुल्लक सीजन 4 (सोनी लिव)
4.मिर्जापुर सीजन 3 (5 जुलाई रिलीज) (अमेजॉन प्राइम वीडियो)
5.हीरामंडी (नेटफ्लिक्स)
6.कोटा फैक्ट्री (नेटफ्लिक्स)
7.हाउस ऑफ द ड्रैगन्स (जियो सिनेमा)
8.ब्रिजरटोन सीजन 3 (नेटफ्लिक्स)
9.लेजेंड ऑफ हनुमान (डिज्नी प्लस हॉटस्टार)
10.बैड कॉप (डिज्नी प्लस हॉटस्टार)
बता दें, मिर्जापुर सीजन 3 इसी साल 5 जुलाई को रिलीज होगी लेकिन सोशल मीडिया पर इसको लेकर चर्चे काफी हैं. इसका ट्रेलर भी हाल ही में रिलीज किया गया है और अब लोगों को बेसब्री से उसका इंतजार है. हालांकि, ऑरमैक्स की ऑरिजनल वेब सीरीज लिस्ट में हर हफ्ते सीरीज की नंबरिंग ऊपर नीचे होती रहती है.
यह भी पढ़ें: सलमान-अक्षय से ज्यादा है इस साउथ सुपरस्टार की फीस, आलीशान घर-लग्जरी कारों का है मालिक, नेटवर्थ सुनकर चौंक जाएंगे आप