Top Hindi Emotional Web Series: मौजूदा समय में बेव सीरीज का क्रेज काफी बढ़ गया है. ज्यादातर लोग घर बैठ पर इनका आंनद लेना पंसद करते हैं. तमाम ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई ऐसी वेब सीरीज मौजूद हैं, जो आपके दिल में घर कर जाए. इसके तहत हम आपके लिए लेकर आए हैं, उन चुनिंदा वेब सीरीज की लिस्ट जिनकी कहानी देखकर आप भी इमोशनल और एक बार तो रोने पर भी मजबूर हो जाएंगे.


ट्रूथ ऑफ तमन्ना


साल 2021 में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद ट्रूथ ऑफ तमन्ना वेब सीरीज एक लव स्टोरी की कहानी है, जो एक बॉयफ्रेंड पर दर्शायी गयी है. दरअसल इस सीरीज में लड़का अपनी प्रेमिका को तलाशने के लिए काफी जद्दोजहद करता है. कहानी का सार ऐसा है कि ध्रुव नाम का लड़का एक तमन्ना नाम की लड़की के प्यार में पड़ जाता है लेकिन बाद में उसे लंदन जाना होता है और उसके लिए वह अपनी गर्लफ्रेंड की रजामंदी ले लेता है. लेकिन उसके लंदन जाने से पहले तमन्ना गायब हो जाती है और अपने प्यार की तलाश के लिए वह काफी मशक्कत करता है. 


पंचायत सीजन 2


अमेजन प्राइम की सुपरहिट वेब सीरीज पचांयत सीजन 2 की कहानी काफी मजेदार है. हल्की फुल्की कॉमेडी के साथ पंचायत वेब सीरीज के सीजन 2 में एक सीन ऐसा दिखाया जाता है कि जिसे देखकर आपकी आखों से आंसू आना तय है. दरअसल पंचायत 2 में आखिरी एपिसोड में प्रहलाद के बेटे राहुल का निधन हो जाना इस वेब सीरीज का इमोशनल मोमेंट है.


एस्पिरेंट्स


टीवीएफ की मशहूर वेब सीरीज एस्पिरेंट्स लोगों के दिलों को काफी भायी. इस वेब सीरीज ने अपनी दमदार कहानी के दम पर हर किसी का दिल जीता. सीरीज में उन उम्मीदवारों की कहानी को दर्शाया गया है, जो सिविल सर्विस की परीक्षा के लिए जी तोड़ मेहनत करते हैं. हालांकि इस दौरान उनकी लाइफ में क्या-क्या उतार चढ़ाव रहते हैं, उसे देखकर आप भी इमोशनल हो जाएंगे.


गुल्लक


सोनी लिव की फेमस वेब सीरीज गुल्लक को इस लिस्ट से कैसे बाहर रखा जा सकता है. यह एक मिडिल क्लास फैमिली की कहानी है, जिसमें घर का बड़ा नौकरी के लिए जद्दोजहद करता है, उस दौरान उसे कितने ताने सुनने पड़ते हैं और मजेदार कॉमेडी के डोज भी देखने को मिलते हैं. लेकिन जब फैमिली के साथ बॉन्डिंग की बात आती है, तब ये वेब सीरीज आपको इमोशनल करने पर मजबूर कर देगी.


777 चार्ली


साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रक्षित शेट्टी की 777 चार्ली इस साल की सबसे बेहतरीन फिल्म रही. फिल्म में एक लेब्रा डॉग और उसके मालिक की कहानी को दिखाया गया है, जो अपने डॉग को बचाने के लिए काफी मेहनत करता है. इस फिल्म में कई ऐसे सीन्स मौजूद हैं, जिन्हें देखकर यकीनन आप फूट-फूट कर रो देंगे.


Koffee With Karan: 14 साल छोटी Mira Rajput से शादी करने पर बोले Shahid Kapoor, 'बच्चों की तरह करना पड़ा हैंडल...'


Brahmastra: फिल्मों के लगातार फ्लॉप होने पर बोले रणबीर कपूर, 'ऑडियंस राजा है...वही बनाती है फिल्म को ग्लोबल'