(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
घर में हो रहे हैं बोर...तो नेटफ्लिक्स पर उठाएं 'इन्सेप्शन' के साथ इन हॉलीवुड थ्रिलर्स का लुत्फ, वो भी हिन्दी में
Hollywood Movies In Hindi On OTT: हॉलीवुड थ्रिलर्स मूवीज के लवर नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल लियोनार्डो डिकैप्रियो की 'इन्सेप्शन' के साथ इन फिल्मों को एंजॉय कर सकते हैं.
Top Hollywood Thriller Movies in Hindi: ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म पर बहुत से दर्शकों (Viewers) को हॉलीवुड (Hollywood) थ्रिलर्स फिल्मों को देखने का काफी शौक होता है. इस तरह के तमाम व्यूअर्स को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर मौजूद लियोनार्डो डिकैप्रियो (Leonardo Di Caprio) की 'इन्सेप्शन (Inception)' से लेकर स्कार्लेट जोहानसन (Scarlett Johansson) की 'लूसी (Lucy)' तक इन टॉप थ्रिलर्स मूवीज (Top Thriller Movies) को देखने में बिलकुल भी देरी नहीं करनी चाहिए. ये सारी फिल्में दर्शकों के लिए हिन्दी में भी अवेलेबल हैं.
'इन्सेप्शन (Inception)'
इस बेहतरीन फिल्म को क्रिस्टोफर नोलन ने डायरेक्ट किया था. मूवी को दर्शकों ने बहुत प्यार दिया था. इसके साथ मूवी में लियोनार्डो डिकैप्रियो के काम ने धमाल मचाल दिया था. इस शानदार थ्रिलर को आईएमडीबी ने 8.8 की रेटिंग दी है. मूवी में सपने के अंदर से आइडिया क्रिएट करने की स्टोरी को दिखाया गया है.
'द गिल्टी (The Guilty)'
जेक गिलेनहाल स्टारर इस फिल्म में बहुत ही शानदार स्टोरी दिखाई गई है. मूवी की ये बहुत बड़ी खासियत है कि इसे एक ही लोकेशन पर शूट किया गया है. ये फिल्म बहुत ही जबरदस्त तरीके से दर्शकों को थ्रिलिंग का मजा देती है. इस मूवी को एंटोनी फूक्वा ने डायरेक्ट किया है.
'फ्रैक्चर्ड (Fractured)'
इस थ्रिलर मूवी में एक ऐसे आदमी की स्टोरी को दिखाया गया है, जिसकी वाइफ और बेटी गायब हो जाते हैं. इसी के बाद वो चीजों को ढूंढने की कोशिश करता है. इसके साथ जब सच सामने आता है तो एक बुरा इंसिडेट सामने आता है. ये फिल्म भी हिन्दी में मौजूद है.
'रन (Run)'
थ्रिलर मूवीज को पसंद करने वालों के लिए ये फिल्म भी बहुत अच्छा ऑप्शन है. मूवी में एक टीनेजर की बहुत ही दिलचस्प स्टोरी को दिखाया गया है.
'लूसी (Lucy)'
इस फिल्म में हॉलीवुड (Hollywood) की मशहूर अदाकारा (Actress) स्कार्लेट जोहानसन (Scarlett Johansson) के काम को बहुत पसंद किया गया था. मूवी की स्टोरी एक औरत को ताइवान में कई एक्सप्रीमेंट को पार करना होता है. व्यूअर्स (Viewers) को ये फिल्म (Movie) जरूर देखनी चाहिए.
रजनीकांत की 'जेलर' का नहीं हो रहा वेट? इस फिल्म से पहले OTT पर एन्जॉय करें सुपरस्टार की ये मूवीज