Top Horror Films On OTT: हॉरर फिल्मों के शौकीन दर्शक अक्सर ऐसी फिल्मों की तलाश में रहते हैं. अगर घर बैठे उन्हें इन फिल्मों को देखने का मौका मिल जाए तो क्या ही बात हो. हम आपके लिए ऐसी ही 5 सबसे डरावनी फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं जो ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है. इन फिल्मों को IMDB पर हाई रेटिंग मिली हुई है. ये फिल्में कमजोर दिल वाले दर्शकों के लिए बिल्कुल नहीं है क्योंकि ये रूह सिहरा देने वाली हैं.


द एक्जॉर्सिस्ट
1973 में रिलीज हुई फिल्म 'द एक्जॉर्सिस्ट' को दुनिया की सबसे खतरनाक फिल्म माना जाता है. इस फिल्म को IMDB की लिस्ट में टॉप पर जगह मिली है जहां इसकी रेटिंग 8.1 स्टार्स है. फिल्म में दिखाया गया है कि एक बुरी आत्मा एक छोटी बच्ची पर कब्जा कर लेती है और उसकी मां उसकी जान बचाने के लिए दो कैथोलिक पादरियों की मदद लेती है. ये फिल्म प्राइम वीडियो पर अवेलेबल है.



रेक
'रेक' 2007 में रिलीज हुई थी जो अब प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. इस फिल्म को IMDB पर 7.4 रेटिंग मिली है. फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें दिखाया जाता है कि एक टेलीविजन रिपोर्टर कैमरामैन के साथ इमरजेंसी कर्मचारियों का पीछा करते हैं. जब वे एक अंधेरे अपार्टमेंट में पहुंचते हैं तो अचानक उन्हें किसी डरावनी चीज के साथ अंदर बंद कर दिया जाता है.



शटर
टॉप हॉरर फिल्मों की लिस्ट में 'शटर' तीसरे नंबर पर है. बंजोंग पिसंथनकुन और पार्कपूम वोंगपूम के डायरेक्शन वाली इस फिल्म को IMDB पर 7 रेटिंग मिली है. ये फिल्म भी प्राइम वीडियो पर मौजूद है. फिल्म दो लड़कों की कहानी है जो अपनी कार से एक लड़की को कुचलकर फरार हो जाते हैं. लेकिन उनमें से एक फोटोग्राफर को अपनी तस्वीरों में अजीबोगरीब परछाइयां दिखाई देती हैं.



पैरानॉमल एक्टिविटी

ओरेन पेली की 'पैरानॉमल एक्टिविटी' को IMDB पर 6.3 रेटिंग मिली है. प्राइम वीडियो पर अवेलेबल इस फिल्म में एक कपल की कहानी दिखाई गई है जो एक घर में शिफ्ट होते हैं और वहां उन्हें राक्षसी का सामना करना पड़ता है.


 

द फोर्थ काइंड

'द फोर्थ काइंड' को IMDB पर 5.9 रेटिंग मिली है. ये फिल्म अलास्का की कहानी जहां एक शहर में पिछले 40 सालों में लोग बिना किसी वजह के गायब हो गए हैं. ये फिल्म भी प्राइम वीडियो पर मौजूद है.

ये भी पढ़ें: डीपनेक बॉडीकॉन में कातिल फिगर किया फ्लॉन्ट, फिर मिरर में दिए पोज, देखें मोनालिसा की वायरल तस्वीरें