Top Tamil Horror Movies: हॉरर फिल्में फैंस का फेवरेट जॉनर होता है. हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक फैंस हॉरर फिल्मों को काफी पसंद किया जाता है. एनाबेल से लेकर स्त्री तक हॉरर फिल्मों का अलग फैनबेस है. साउथ इंडस्ट्री में भी कई शानदार हॉरर फिल्में बनी हैं. आइए आज आपको तमिल भाषा की कुछ शानदार हॉरर फिल्मों के बारे में बताते हैं. 


डेमोंटे कॉलोनी- इस फिल्म को अमेजन प्राइम पर देखा जा सकता है. फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी. फिल्म में चार दोस्तों की कहानी है, जो एक भूतिया बंगले में चले जाते हैं और एक आत्मा को साथ लेकर लौटते हैं.


Aranmanai- 2014 में रिलीज हुई इस फिल्म को एमएक्स प्लेयर पर फ्री में देखा जा सकता है. इस फिल्म की कहानी एक महल के इर्द-गिर्द घूमती है.


Aval- ये फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में एक्टर सिद्धार्थ लीड रोल में हैं. फिल्म को जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है. 



चंद्रमुखी- 2005 में आई रजनीकांत की ये फिल्म बहुत चर्चा में रही थी. इस फिल्म में ज्योतिका फीमेल लीड में थीं. फिल्म को हॉटस्टार पर देख सकते हैं.


पिज्जा- ये फिल्म 2012 में रिलीज हुई थी. फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर है. इस फिल्म में विजय सेतुपति लीड रोल में है.


पिसासु- 2014 में ये फिल्म रिलीज हुई थी. ये फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर है.


मिरुथान- ये फिल्म 2016 में आई थी. इस फिल्म  को जी5 पर देखा जा सकता है.


Asvins- ये फिल्म 2023 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को तरुण तेजा ने डायरेक्ट किया था. फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.






Andhaghaaram- ये हॉरर मिस्ट्री फिल्म 2020 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है. फिल्म को V. Vignarajan ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म को फैंस ने काफी पसंद किया था.






ये भी पढ़ें- स्मृति ईरानी ने शेयर की पुराने दिनों की फोटो, फैंस ने की खूबसूरती की तारीफ, बोले- बॉस और सुपरस्टार