'ट्रॉय' से लेकर 'ग्रैविटी' तक ये रही बेस्ट हॉलीवुड फिल्में हिंदी में...देखें बस इस OTT Platform पर
Top Hollywood Movies In Hindi On OTT: अगर आप भी हॉलीवुड फिल्मों के दीवाने हैं तो 'ट्रॉय' से लेकर 'ग्रैविटी' तक इन बेहतरीन फिल्मों का मजा ओटीटी पर ले सकते हैं.
!['ट्रॉय' से लेकर 'ग्रैविटी' तक ये रही बेस्ट हॉलीवुड फिल्में हिंदी में...देखें बस इस OTT Platform पर Troy To Gravity and Others Best Hollywood Movies In Hindi On Amazon Prime Video Watch Full List 'ट्रॉय' से लेकर 'ग्रैविटी' तक ये रही बेस्ट हॉलीवुड फिल्में हिंदी में...देखें बस इस OTT Platform पर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/15/ccee781658c32f2dc22ff18c65a9ba9d1673799948954462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hollywood Movies In Hindi On Amazon Prime Video: ओटीटी वर्ल्ड (OTT World) में तमाम दर्शक अपनी मनपसंद फिल्मों (Movies) और वेब सीरीज (Web Series) का मजा अमेजान प्राइम वीडियो पर लेना पसंद करते हैं. अगर आप भी ऐसे ही व्यूवर्स में से एक है और हॉलीवुड फिल्मों को भी दिल से पसंद करते हैं तो फिर इस प्लेटफॉर्म पर 'ट्रॉय (Troy)' से लेकर 'ग्रैविटी (Gravity)' तक इन शानदार हॉलीवुड फिल्मों का मजा हिंदी में जरूर देखना चाहिए.
'ट्रॉय (Troy)'
ब्रैड पिट की इस फिल्म में ट्रॉय और ग्रीस की हिस्टोरिकल स्टोरी को बहुत ही शानदार अंदाज में दिखाया गया है. इस फिल्म ब्रैड पिट ने एकीलीस जैसे जाबाज योद्धा के किरदार को निभाकर उसे अमर कर दिया.
'द रेड (The Raid)'
इस शानदार फिल्म में ड्रग लॉर्ड तमा रामा के एक बिल्डिंग में फस जाने की स्टोरी को बहुत ही शानदार तरीके से दिखाया गया है. फिल्म के एक्शन सीन्स ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. फिल्म में बहुत ही बेहतरीन मिशन को दिखाया गया है.
'मैन ऑफ स्टील (Man of Steel)'
बहुत से दर्शकों सुपरहीरो की फिल्म्स काफी पसंद आती है. जैक स्नाइडर के द्वारा डायरेक्ट की हुई इस सुपरहीरो फिल्म का मजा भी हिंदी में लिया जा सकता है. फिल्म बहुत ही जबरदस्त एक्शन सीन्स से भरी पड़ी हुई है.
'द वॉलफ ऑफ वाल स्ट्रीट (The Wolf of Wall Street)'
मार्टीन स्कॉर्सेस की इस फिल्म को भी ओटीटी व्यूवर्स हिंदी में देख सकते हैं. इस फिल्म में स्टॉकब्रोकिंग की स्टोरी को दिखाया गया है. फिल्म में व्यूवर्स के लिए कई बहुत ही बेहतरीन ट्विस्ट भी हैं.
'ग्रैविटी (Gravity)'
साइंस फिक्शन (Science Fiction) को पसंद करने वाले इस शानदार फिल्म का मजा हिंदी में ले सकते हैं. फिल्म में स्पेस लाइफ (Space Life) की स्टोरी को बहुत ही बेहतरीन ढंग से दिखाया गया है. फिल्म को देखते हुए आप स्पेस में होने जैसा फील करेंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)