Tu Jhooti Main Makkaar OTT Release: बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. रिलीज के साथ ही 'तू झूठी मैं मक्कार' (Tu Jhooti Main Makkaar) ने धमाल मचाना चालू कर दिया है और ये फिल्म फैंस को काफी पसंद आ रही है. आलम ये है कि बॉक्स ऑफिस पर भी 'तू झूठी मैं मक्कार' को ताबड़तोड़ शुरुआत मिली है. इस बीच हम आपको 'तू झूठी मैं मक्कार' की ओटीटी रिलीज के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं और बताएंगे की सिनेमाघरों के बाद किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डायरेक्टर लव रंजन की ये फिल्म रिलीज होगी.
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी 'तू झूठी मैं मक्कार'
दरअसल 8 मार्च को फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है. होली के मौके पर फैंस को 'तू झूठी मैं मक्कार' का एक फुलऑन एंटरटेनमेंट पैकेज देखने को मिलेगा. ऐसे में गौर करें 'तू झूठी मैं मक्कार' के ओटीटी रिलीज के बारे में तो अगर आप इस फिल्म को देखेंगे तो आपको शुरुआत में ही ओपनिंग क्रेडिट के दौरान ही स्क्रीन पर फिल्म के डिजिटल पार्टनर का नाम दिखाई देखा, जिसमें मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स का नाम मौजूद होता है. इससे ये साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में जब भी 'तू झूठी मैं मक्कार' ओटीटी पर रिलीज होगी तो रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की इस शानदार फिल्म की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग नेटफ्लिक्स पर ही की जाएगी. हालांकि अभी इसमें काफी वक्त बाकी है.
बॉक्स ऑफिस पर 'तू झूठी मैं मक्कार' को मिली बंपर शुरुआत
शानदार एंडवांस बुकिंग के जरिए ये अनुमान पहले ही लगाया जा रहा था कि 'तू झूठी मैं मक्कार' को ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत मिलने वाली है. ऐसे में मशहूर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने 'तू झूठी मैं मक्कार' (Tu Jhooti Main Makkaar) के पहले दिन के कमाई के आंकड़ों की जानकारी देते हुए बताया है कि- इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 15.73 करोड़ की शानदार कलेक्शन किया है.