थिएटर्स के बाद अब इस ओटीटी पर आ रही है ममूटी की फिल्म ‘टर्बो’, इस दिन होगी रिलीज
Turbo OTT Release Date: साउथ सुपरस्टार ममूटी का फिल्मी दुनिया में जलवा दिखता है. कुछ वक्त पहले थिएटर्स में रिलीज हुई उनकी फिल्म टर्बो अब ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है.

Turbo OTT Release Date: साउथ की फिल्म टर्बो ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था. टर्बो ममूटी की फिल्म है और ममूटी साउथ के ऐसे स्टार हैं जो किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उनकी बहुच बड़ी फैन फॉलोइंग है और उम्र के इस पड़ाव पर भी वह जबरदस्त एक्शन फिल्में करने से गुरेज नहीं करते हैं. मामूटी की टर्बो का कलेक्शन बढ़िया रहा था और अब इसके ओटीटी पर आने की भी जानकारी सामने आ चुकी हैं. चलिए बताते हैं कि यह फिल्म कब और कहां रिलीज हो रही है.
कब और किस ओटीटी पर रिलीज होगी टर्बो
टर्बो एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. हालांकि अब यह फिल्म ऑनलाइन स्ट्रीम होने वाली है. खबर है कि फिल्म सोनी लिव पर रिलीज होगी. टर्बो को 9 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर स्ट्रीम किया जाएगा. स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की है. यह फिल्म 23 मई को सिल्वर स्कीन पर रिलीज किया गया था.
View this post on Instagram
टर्बो की स्टारकास्ट
ममूटी की फिल्म को फैंस की काफी तारीफ मिली थी. टर्बो को इसके एक्शन अवतार की वजह से भी खूब पसंद किया गया था. इस फिल्म का निर्देशन वैसाख ने किया है और इसकी पटकथा मिधुन मैनुअल थॉमस ने लिखी है. इसे मशहूर अभिनेता ममूटी ने अपने प्रोडक्शन बैनर ममूटी कम्पनी के तहत प्रोड्यूस किया है. फिल्म में राज बी. शेट्टी, सुनील, कबीर दुहान सिंह, अंजना जयप्रकाश, निरंजना अनूप, बिंदु पनिकर, दिलीश पोथन और शबरीश वर्मा भी अहम भूमिका में हैं.
टर्बो की कहानी
टर्बो की कहानी टर्बो जोस की है, जिसका किरदार ममूटी ने निभाया है, जो अपने होमटाउन में एक उपद्रवी है. जब उसे पता चलता है कि उसके दोस्त जेरी की गर्लफ्रेंड इंदुलेखा को उसके परिवार ने बंदी बना रखा है. उन्होंने जेरी पर हमला करके उसे भगाने की साजिश रची है, तो टर्बो जोस मदद के लिए आगे आता है. वह इंदुलेखा को भागने में मदद करता है, लेकिन जब वे जेरी के पास पहुंचते हैं, तो वह उसे जानने से इनकार कर देता है.
यह भी पढ़ें: रिमी सेन ही नहीं इन सितारों ने भी खुलेआम कबूली थी कॉस्मेटिक सर्जरी कराने की बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

