Hindi Dubbed Turkish Drama: पॉपुलर ड्रामा एर्रतुरुल गाजी (Ertugrul Ghazi) के बाद भारत में टर्किश ड्रामे की लोकप्रियता काफी बढ़ी है. लोगों को वहां के सीरीज की कहानी और एक्टर्स काफी पसंद आते हैं. तो अगर आप भी उन लोगों में से जिन्हें टर्किश ड्रामे देखने का काफी शौक है, तो आज हम आपको हिंदी में मौजूद कुछ टर्किश ड्रामे (Turkish Drama) के बारे में बताने वाले हैं, जिनका मजा आप एमएक्स प्लेयर (MX Player) पर ले सकते हैं.
ब्रेव एंड ब्यूटीफुल (Brave And Beautiful)
ब्रेव एंड ब्यूटीफुल (Brave And Beautiful) एक रोमांटिक थ्रिलर ड्रामा है, जिसमें आपको ‘सीजार’ नाम के एक लड़के और सुहान नाम की एक लड़की की कहानी देखने को मिलेगी. ये सीरीज प्यार, बदला और नफरत जैसी थ्रिलिंग चीजों से काफी भरपूर है.
द प्रॉमिस (The Promise)
द प्रॉमिस (The Promise) टर्की का एक बेहद ही बेहतरीन रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें एक ऐसे लड़के-लड़की की कहानी दिखाई गई है जो एक दूसरे बेइंतहा नफरत करते हैं. दोनों के बीच ना प्यार है और ना ही किसी तरह का जुड़ाव. हालांकि फिर भी दोनों को एक दूसरे से शादी के लिए मजबूर किया जाता है.
क्रैश (Crash)
हिंदी में मौजूद टर्किश ड्रामों के इस लिस्ट में अगला नाम है एक्शन और थ्रिलिंग से भरपूर ड्रामा ‘क्रैश’ (Crash) का. इस सीरीज में चार ऐसे लोगों की कहानी दिखाई गई है, जो एक कार दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. इस एक्सीडेंट के बाद उन चारों की जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है.
हमारी कहानी (Hamari Kahani)
अगली सीरीज है बुराक डेनिज (Burak Deniz) और हेजल काया (Hazal Kaya) की ‘हमारी कहानी’ (Hamari Kahani), जिसमें 6 ऐसे भाई बहन की कहानी दिखाई गई है, जो काफी गरीबी में बड़े हो रहे हैं और पिता शराबी है. इस ड्रामे की कहानी उस समय रोमांचक मोड़ पर आ जाती है जब इन बच्चों की मां एक दिन टहलने निकलती हैं औऱ फिर कभी वापस ही नहीं आती हैं.
माई लिटील गर्ल (My Little Girl)
माई लिटील गर्ल (My Little Girl) एक 8 साल की छोटी बच्ची की कहानी दिखाता है, जो एक अजीब-ओ-गरीब बीमारी से पीड़ित हैं. वहीं दूसरी तरफ डेमिर नाम का एक शख्स है, जिसे अचानक पता चलता है कि वो छोटी बच्ची उसकी बेटी है. फिर यहां से शुरू होती है एक पिता के अपनी बेटी को बीमारी से बचाने की कशमो-कश की कहानी.
बहरहाल, तो ये हैं कुछ बेहद ही शानदार टर्किश ड्रामे (Hindi Dubbed Turkish Drama) जिन्हें आप हिंदी में देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें-