The Untold Talks Of Pitchers 2: साल 2015 में आए 'पिचर्स (Pitchers)' ने दर्शकों प्यार लूटने में कोई कमी नहीं छोड़ी थी और अब पूरे सात साल के एक लंबे टाइम के बाद 23 तारीख को 'पिचर्स सीजन 2 (Pitchers Season 2)' दर्शकों के सामने आ चुका है लेकिन इसके बहुत से फैंस को इस बात की खोज थी कि सीजन 2 के आने में सात साल का टाइम क्यों लगा.
जीतू को लेकर खुलासा
'पिचर्स सीजन 2' की टीम ने एबीपी लाइव से बात करते हुए शो के कई दिलचस्प किस्सों को शेयर किया है. एबीपी न्यूज द्वारा शेयर वीडियो में देखा जा सकता है कि 'सबसे पहले एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा ने बादशाह फिल्म के सांग से शो की शुरुआत करते हुए सबका इंट्रोडक्शन करवाया. वीडियो में रिधी डोगरा, नवीन कस्तूरिया, अरुनभ कुमार और डाएरेक्टर वैभव बंधू को देखा जा सकता है. शो की शुरुआत करते हुए सबसे पहले जीतू को लेकर सवाल किया गया कि जीतू कहां है तो इस बात का जवाब देते हुए बंधू ने कहा कि इस वक्त तो वो अपने घर में होगा और इसके बाद अरुनभ ने कहा कि अब ये बात तो शो देखने के बाद पता चलेगी कि जीतू कहां है.' इसके साथ टीम दर्शकों से कहा कि बियर और व्हिस्की में फर्क सीजन 2 देखने के बाद पता चलेगा.
आईआईटी को लेकर सवाल
इसके बाद टीम से आईआईटियन को लेकर सवाल किया गया कि टीम में कितने आईआईटियन हैं तो इसके जवाब में अरुनभ कुमार अपने ही अंदाज में जवाब देते हुए कहते हैं कि 'अब तो सौ लोगों की टीम में चार-पांच हैं और जब शुरु हुआ था तब काफी थे.'
इस वजह से लगे सात साल
इसके बाद चैट में सवाल किया गया कि सीजन को सात साल क्यों लगे तो उसके जवाब में नवीन कस्तूरिया (Naveen Kasturia) कहते हैं कि 'मैने तो सात साल बहुत झाग खाया और कहा कि पहले मैं इनको असिस्ट करना चाहता था और फिर काम शुरु हुआ.
इनकम टैक्स रेड के वक्त प्रियंका चोपड़ा के घर पर मौजूद थे शाहिद कपूर? सालों बाद जानें इसका सच