Ulajh OTT Release Date: जाह्नवी कपूर का बहुचर्चित फिल्म उलझ आज यानी 2 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. रिलीज होने से पहले इस फिल्म को लेकर काफी चर्चा थी, लेकिन फिल्म की रिलीज के बाद सब ठंडी पड़ गई है. उलझ को दर्शकों से भी कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है.


भले ही जाह्नवी कपूर की अदाकारी की तारीफ हुई हो, लेकिन फिल्म की कहानी लोगों को काफी बोरिंग लगी है. हालांकि थिएटर्स में रिलीज होने के बाद अब फिल्म के ओटीटी पर रिलीज होने की भी जानकारी सामने आ रही है. चलिए जानते हैं कि फिल्म थिएटर्स के बाद किस ओटीटी पर रिलीज हो रही है. 


फैंस को नहीं पसंद आ रही उलझ
किसी भी फिल्म के थिएटर्स में रिलीज के बाद लोग चाहते हैं कि उसे फटाफट ओटीटी पर रिलीज कर दिया जाए. खासतौर से अगर फिल्म को अच्छी समीक्षा नहीं मिलती है और कहानी बोर करने लगती है तब तो लोग और थिएटर्स में जाना पसंद नहीं करते हैं. कुछ ऐसा ही उलझ के साथ भी देखने को मिल रहा है.


इस फिल्म को पहले दिन से ही लोग थिएटर्स में देखने जाना पसंद नहीं कर रहे हैं, यही वजह है कि फिल्म की कमाई इतनी कम हो रही है. 






कब और किस ओटीटी पर आएगी उलझ
जाह्नवी कपूर की उलझ का फैंस ओटीटी पर आने का इंतजार कर रहे हैं. वैसे तो फिल्म के ओटीटी रिलीज को लेकर कोई खबर सामने नहीं आई है. लेकिन ऐसी चर्चा है कि यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जा सकती है. कहा जा रहा है कि ओटीटी पर इस फिल्म का प्रीमियर सितंबर के अंत तक किया जाएगा. हालांकि यह सब कितना सच है, इस बात की आधिकारिक पुष्टि होनी अभी बाकी है. 


उलझ की कहानी और स्टारकास्ट
उलझ की कहानी की बात करें तो यह एक युवा राजनायिक सुहाना की कहानी है, जो एक ऐसे परिवार से ताल्लुक रखती है, जिनकी रगों में देश भक्ति कूट-कूटकर भरी है. वफादारी, गद्दारी और धोखेबाजी के बीच अपने देश के लिए देशभक्ति साबित करने में लगी हुई है. जाह्नवी कपूर के अलावा फिल्म में गुलशन देवैया, आदिल हुसैन और रोशन मैथ्यू जैसे कलाकार भी शामिल हैं. इस फिल्म का निर्देशन सुधांशु सरिया ने किया है.


यह भी पढ़ें: राघव चड्ढा ने उठाई पायरेसी के खिलाफ आवाज, परिणीति बोलीं- 'यू आर अ स्टार'